पुलिस जवानों और बच्चों का पूर्वाभ्यास, जिला कलक्टर ने किया अवलोकन

राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह
उदयपुर, 10 जनवरी। मेवाड़ की धरा पर प्रस्तावित राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह पूर्ण उत्साह-उल्लास और गरिमापूर्ण ढंग से मनाया जाएगा। इसके लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। शहर के महाराणा भूपाल स्टेडियम (गांधी ग्राउण्ड) में राज्य स्तरीय मुख्य समारोह को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। वहीं पुलिस के जवान तथा स्कूली बच्चों की टुकड़ियां परेड, बैंड परेड आदि का जमकर अभ्यास कर रही हैं।
जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल ने शुक्रवार को गांधी ग्राउण्ड पहुंच कर तैयारियों का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने पूर्वाभ्यास का भी अवलोकन किया। पुलिस व होमगार्ड जवानों ने सधे हुए कदमों के साथ परेड का अभ्यास किया। वहीं विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भी बैण्ड वादन सहित अन्य गतिविधियों का अभ्यास किया। इस दौरान डीआईजी स्टाम्प राजीव द्विवेदी, जिला आयोजना अधिकारी पुनीत शर्मा सहित पुलिस, शिक्षा तथा खेल विभाग के अधिकारी-कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव 12 को
नवनियुक्त कार्मिकों को प्रदान किए जाएंगे नियुक्ति पत्र

उदयपुर, 10 जनवरी।राज्य सरकार के निर्देशानुसार नवनियुक्त राजकीय कर्मचारियों के अभिनंदन के लिए जिला स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव 12 जनवरी को नगर निगम परिसर स्थित पं दीनदयाल उपाध्याय सभागार में आयोजित होगा कोषाधिकारी सीमा गितेश श्री ने बताया कि कार्यक्रम में राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का सीधा प्रसारण किया जाएगा। कार्यक्रम में मंत्रीगण, सांसद- विधायकगण सहित सभी जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जा रहा है। माननीय मुख्यमंत्री चिन्हित नवनियुक्त कार्मिकों से वर्चुअल माध्यम से संवाद भी करेंगे। उन्होंने बताया कि उदयपुर नगर निगम के दीनदयाल सभागार में आयोजित होने वाले  जिला स्तरीय आयोजन में वित्त विभाग के 96, गृह विभाग के 28 तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के 8 नवनियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।

सशस्त्र सेना भूतपूर्व सैनिक (वेटरन्स) दिवस समारोह 14 को
उदयपुर, 10 जनवरी। केन्द्र व राज्य सरकार के निर्देशानुसार देशभर मे 9वां भूतपूर्व सैनिक (वेटरन्स) दिवस 14 जनवरी को मनाया जायेगा। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल कमलेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि जिला मुख्यालय पर यह समारोह जिला प्रशासन के निर्देशन में 30 इन्फेन्ट्री ब्रिगेड स्टेशन हेडक्वाटर्स उदयपुर तथा जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में 14 जनवरी को सुबह बजे एकलिंगगढ़ छावनी स्थित युद्ध शहीद स्मारक पर आयोजित किया जा रहा है , जिसमें जिले के पूर्व सैनिक, वीरांगनायें, पदक धारक, वीर माता तथा उनके आश्रित सम्मिलित होंगे।
भाटी ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार इस समारोह में वीरांगनाओं/वीर माताओं, सहभागी वेटरन्स का सम्मान किया जायेगा। इसके अतिरिक्त समारोह स्थल पर मेडिकल केम्प, बैंक की स्टॉल, स्पर्श पेंशन की स्टॉल, महिन्द्रा मोटर्स व जिला सैनिक कल्याण कार्यालय की स्टॉल लगाई जाकर पूर्व सैनिकों की समस्याओं का निराकरण कर विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।

बच्चों को दिलाई शपथ, नशे से नुकसान और बचाव की दी जानकारी
शिक्षा-जागरूकता कार्यशाला

उदयपुर, 10 जनवरी। बाल अधिकारिता विभाग के तत्वावधान में उदयपुर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विशिष्ट विद्यालय में चाइल्ड हैल्पलाइन को लेकर शिक्षा-जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई।
बाल अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक श्रीमती अरूषि जैन के निर्देशन में चाइल्ड हैल्पलाइन टीम ने बालिकाओं से वार्तालाप करते हुए उन्हें गुडटच-बेडटच, नशामुक्ति, बालश्रम तथा चाइल्ड हैल्पलाइन नंबर 1098 आदि के बारे में अवगत कराया। चाइल्ड हैल्पलाइन समन्वयक नवनीत औदिच्य ने बताया कि कार्यशाला में नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। साथ ही शिक्षा तथा बाल अधिकारों से जुड़ी सरकारी योजनाओं की भी जानकारी दी गई। बाल अधिकारिता विभाग से जिला बाल संरक्षण अधिकारी राजकुमार जीनगर, चाइल्ड हैल्पलाइन से मोहन लौहार, मोईन मंसूरी, मोहन गायरी, निर्मला लौहार, भाग्यवंती, प्रेमशंकर आदि भी उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!