उदयपुर: उदियापोल स्थित केंद्रीय कारागृह का निरीक्षण करने पहुँचे जिला कलेक्टर मेहता

-रसोई में चखा भोजन का स्वाद, कैदियों से लिया फीडबैक
उदयपुर, 18 मार्च। जिला कलेक्टर नमित मेहता कुशल प्रशासनिक नेतृत्व का प्रदर्शन करते हुए लगातार जिले के विभिन्न कार्यालयों उपखंडों, तथा राजकीय संस्थाओं का निरीक्षण कर रहे है। इसी क्रम में वे मंगलवार को उदियापोल स्थित केंद्रीय कारागृह का अवलोकन करने पहुँचे। जेल परिसर पहुँचने पर जवानों ने जिला कलेक्टर मेहता को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। जेल अधीक्षक राजपाल सिंह ने जिला कलेक्टर का स्वागत करते हुए जेल व्यवस्थाओं की सामान्य जानकारी के बारे में उन्हें अवगत करवाया।
रसोई में चखा भोजन का स्वाद, गुणवत्ता पर संतोष प्रकट किया-जिला कलेक्टर मेहता सर्वप्रथम जेल परिसर स्थित रसोई कक्ष में पहुँचे जहाँ साफ – सफाई संतोषजनक पायी जाने पर जेल अधीक्षक को इसी प्रकार व्यवस्थाएं जारी रखने को कहा, इस अवसर पर उन्होंने कैदियों हेतु तैयार हुए भोजन को भी चखा तथा स्वाद एवं गुणवत्ता के संबंध में संतोष प्रकट किया। इस दौरान उन्होंने चालानी गार्ड, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की व्यवस्थाओं के बारे में भी जेल अधीक्षक से जानकारी ली।
कैदियों से किया संवाद, बोले “सुधरने की गुंजाइश सभी में होती है”-जिला कलेक्टर मेहता ने जेल परिसर में बैरकों का भी अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने सजायाफ्ता कैदियों से संवाद करते हुए कहा कि सुधारने की गुंजाइश सभी में होती है जेल में स्वस्थ वातावरण का निर्माण करें जिससे सभी को सुधरने का मौका मिले। इस दौरान उन्होंने विभिन्न कैदियों से उनके शैक्षणिक स्तर के बारे में भी जानकारी ली तथा सभी को शिक्षा से जुड़ने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने जेल अधीक्षक से कहा कि समय-समय पर विभिन्न खेल गतिविधियां भी आयोजित करते रहें।
हॉबी कक्ष में ऑर्केस्ट्रा बैंड को सुन हौसलाफजाई की-जेल परिसर स्थित हॉबी कक्ष में पहुंच कलेक्टर मेहता ने आर्केस्ट्रा बैंड की प्रस्तुति को भी सुना तथा उनकी हौसलाअफजाई की। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि यहां लाइब्रेरी में सामान्य पुस्तके एवं अन्य संसाधन भी उपलब्ध करवाएं। जिला कलेक्टर ने ऑर्केस्ट्रा बैंड एवं जेल परिसर के डांस ग्रुप की प्रस्तुतियों को देख कहा कि अन्य कैदियों को भी हॉबी कक्षाओं एवं कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों से जुड़ने हेतु प्रेरित करें।
डिस्पेंसरी को देखा, मरीजों से पूछी कुशलक्षेम-निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर मेहता जेल परिसर स्थित डिस्पेंसरी में पहुंचे जहां उन्होंने उपचाररत कैदियों से कुशलक्षेम पूछी तथा डिस्पेंसरी में मौजूद चिकित्सकों से उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार यहां मेडिकल कैंप भी आयोजित करते रहें। इस दौरान उन्होंने जेल अधीक्षक से जेल के रिक्त पदों एवं लंबित पेंशन प्रकरणों आदि की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!