डूंगरपुर, 13 फरवरी/मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंगलवार को प्रस्तावित यात्रा के संबंध में जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री ने दोवड़ा हवाई पट्टी पर पहुंचकर विभागीय अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये। जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री ने वहां से पुनाली सभा स्थल पहंुचे और पूरे पांडाल, मंच का जायजा लिया तथा सुरक्षा और प्रोटोकॉल सहित अन्य बिंदुओं पर महत्वपूर्ण निर्देश प्रदान किये है। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमेन्द्र नागर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपेन्द्र सिंह राठौड़ सहित संबंधित विभागवार अधिकारी मौजूद रहे।
जिला कलक्टर एल.एन.मंत्री ने सीएम के यात्रा को लेकर लिया व्यवस्थाओं का जायजा
