जिला कलक्टर ने पीपलिया जनसुनवाई में सुनी जनसमस्याएं

प्रतापगढ़, 5 जनवरी। जिलेभर में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई आयोजित हुई। जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने गुरूवार को धरियावद पंचायत समिति की ग्राम पंचायत पीपलिया में रैडम आधार पर जनसुनवाई में भाग लिया व सम्बंधित अधिकारियों को जनसुनवाई के प्रभावी क्रियान्वयन करनेप्राप्त परिवेदनाओं को संपर्क पोर्टल पर आवश्यक रूप से दर्ज कराने व प्राप्त परिवेदनाओं को समय पर निस्तारण करने क निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने पीपलियां के गांव महुड़ीखेड़ा में मनरेगा कार्यों व जल जीवन मिशन के कार्यों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने धरियावद क्षेत्र में अमृत सरोवर तालाब का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिले भर में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में उपखण्ड अधिकारीतहसीलदार, विकास अधिकारीजिला स्तरीय अधिकारीजनप्रतिनिधि एवं आमजन ने भाग लिया।

कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों का 6 व 7 जनवरी को अवकाश

प्रतापगढ़, 5 जनवरी। जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने आदेश जारी कर बताया कि जिले में शीत लहर की स्थिति को देखते हुए समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में कक्षा नर्सरी से कक्षा 8 तक के समस्त विद्यार्थियों के लिए 6 व 7 जनवरी को अवकाश रहेगा। उन्होंने बताया कि विद्यालयों के समस्त शिक्षक एवं कार्मिक विभागीय समयानुसार उपस्थित होंगे। साथ ही शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार 7 जनवरी को पीटीएम आयोजित करवाना सुनिश्चित करेंगे।

आहरण वितरण अधिकारी व कर्मचारी आवश्यक जानकारी ऑनलाइन अपलोड करे

प्रतापगढ़, 5 जनवरी। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के सहायक निदेशक लक्ष्मीनारायण तंवर ने आदेशानुसार समस्त आहरण वितरण अधिकारी वे अपने अधीन कर्मचारी जिनकी जन्म तिथि 1 अप्रैल 1963 से 31 मार्च 1964 है यथा जो कर्मचारी 1 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 के मध्य सेवानिवृत्त होने वाले है। उन सभी बीमेदारों की राज्य बीमा पॉलिसी 1 अप्रैल 2023 को परिपक्व हो रही है जिनका ऑनलाईन भुगतान अप्रैल 2023 में किया जायेगा।

 उन्होंने बताया कि ऐसे समस्त बीमेदार अपनी अंतिम बीमा कटौती दिसम्बर 2022 के वेतन से करवाकर अपना परिपक्वता दावा आवश्यक दस्तावेजों यथा बीमा रिकार्ड बुक पुरानी व नई मय टीवी नंबर व दिनांक अंकित कर अंतिम कटौती तक डीडीओ से प्रमाणित करवाकर मूल बीमा पॉलिसीनिरस्त चैक व एनेक्सर ए (पदस्थापन का विवरण) सहित भरकर अपनी एसएसओ आईडी से न्यू एसआईपीएफ पोर्टल पर 25 जनवरी 2023 तक ऑनलाइन सबमिट करें ताकि उन्हें समय पर भुगतान की कार्यवाही की जा सके। साथ ही समस्त बीमेदारां कोे सूचित किया जाता है जिन कर्मचारियों ने बीमा प्रीमियम दो स्लेब से अधिक प्रीमियम की कटौती करवाई है वे कर्मचारी अपना अधिक घोषणा पत्र ई बेग में अपने स्वयं की एसएसओ आईडी से न्यू एसआईपीएफ पोर्टल पर अपलोड करें।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!