राजसमंद: गुंजोल में निर्माणाधीन डेयरी प्लांट का जिला कलक्टर ने किया निरीक्षण

राजसमंद, 8 नवंबर। जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने नाथद्वारा उपखंड क्षेत्र के गुंजोल में एनडीडीपी द्वारा निर्माणाधीन डेयरी प्लांट का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम रक्षा पारीक, जिला कोषाधिकारी विशाल अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान कलक्टर ने प्लांट में प्रगतिरत कार्यों को देख प्रबंधन को आवश्यक निर्देश दिए।कलेक्टर ने प्लांट में उत्पादन, गुणवत्ता नियंत्रण, पैकेजिंग, और वितरण व्यवस्थाओं को लेकर की जा रही व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण कर अलग अलग मशीनों की कार्यप्रणाली को देखा। उन्होंने भविष्य में संचालन उपरांत डेयरी में दूध और अन्य दुग्ध उत्पादों की स्वच्छता एवं गुणवत्ता मानकों का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने यहां कार्य कर रहे लोगों से बातचीत की। निर्माण पूर्ण होने पर डेयरी का सफल संचालन होने से क्षेत्र के दुग्ध उत्पादकों को बड़े स्तर पर लाभ मिल सकेगा। जिला कलक्टर ने निरीक्षण के दौरान कहा कि सभी कार्य समय पर पूर्ण करें ताकि शीघ्र से शीघ्र इसका लाभ दुग्ध उत्पादकों को दिया जा सके।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!