जिला कलक्टर ने कपासन उपखंड कार्यालय का निरीक्षण किया, कपासन में औद्योगिक संस्थानों का अवलोकन किया स्वरोजगार की तरफ बढ़कर आत्मनिर्भर बने – जिला कलक्टर

चित्तौड़गढ़, 22 अगस्त। जिला कलक्टर आलोक रंजन गुरुवार को कपासन उपखंड के प्रवास पर रहे। उन्होंने उपखण्ड कार्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोर्ट में लंबित विभिन्न प्रकारणों, पत्रावलियों का अवलोकन कर फाइलों का शीघ्र निस्तारण करने, ई-फाइल पर कार्य करने, कार्यालय में साफ सफाई व सामान्य व्यवस्था सुचारू रखने सहित आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कलक्टर ने किया पौधारोपण
इससे पूर्व जिला कलक्टर ने गेपिल इंडस्ट्रीज में पौधारोपण किया और जूबिलेंट एग्री एंड कंज्यूमर प्रोडक्ट लिमिटेड का निरीक्षण कर क्षेत्र में किए जा रहे हैं कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने परिसर में पेड़ लगाने और सेक्टर को और हरा-भरा करने की बात भी कही। जिला कलक्टर ने इस अवसर पर कहा कि सामाजिक सरोकारों के तहत सिलाई, कंप्यूटर एवं इंग्लिश कोचिंग के माध्यम से स्थानीय युवाओं, महिलाओं एवं बालिकाओं को स्वरोजगार की तरफ ले जाने एवं आत्मनिर्भर बनाने की बात कही।
निरीक्षण के दौरान कपासन उपखंड अधिकारी राजीव बडगुर्जर, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र राहुल देव सिंह, सहायक निदेशक जिला उद्योग केंद्र मोहित सिंह शेखावत, तहसीलदार जगदीश बामणिया, यूनिट हेड भूपेश गुप्ता, दीपक चटर्जी, सत्य प्रकाश कुमावत, राकेश पांचाल आदि उपस्थित रहे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!