प्रतापगढ़, 7 फरवरी। जिला कलक्टर डाॅ. इन्द्रजीत यादव ने मंगलवार को धमोत्तर पंचायत समिति के विभिन्न निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारी को आवष्यक दिषा-निर्देष दिए।
जिला कलक्टर ने धमोत्तर के अमृत सरोवर तालाब के सौंदर्यकरण को देखा। उन्हांेने वर्क शेड व कचरा संग्रहण केन्द्र का भी निरीक्षण किया एवं कहा कि कचरा संग्रहण केन्द्र को जल्द से जल्द पूर्ण करने एवं कचरा संग्रहण को लेकर अलग-अलग पार्ट में निमार्ण कराने को लेकर आवष्यक दिषा-निर्देष दिए। इस अवसर पर धमोत्तर विकास अधिकारी रामनारायण कुमावत सहित संबंधित विभागो के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
—
नाली के पास स्थित नल पर टोटी अवष्य लगावे व ताकी गंदा पानी उसमें न जा सके
प्रतापगढ़, 7 फरवरी। उपभोक्ताओं के द्वारा अपने जल संबंध की पाईप लाईन को नाली के पास में स्थापित किये जाने से एवं टोटीयां नही लगायें जाने से कई बार नाली का गंदा पानी उक्त पाईप लाईन में चला जाता है, जिससें संबंधित उपभोक्ता के एवं विभागीय पाईप लाईन में भी नाली का गंदा पानी गुजर जाने के कारण दुषित पानी की सप्लाई उपभोक्ताओं के साथ-साथ अन्य उपभोक्ताओं को भी पेयजल आपूर्ति होने लगती है। इस प्रकार की कई षिकायते विभाग के पास आती है। इसको लेकर बार-बार उपभोक्ताओं कोे निर्देषित किया जाता रहा है।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता ने सभी उपभोक्ताओ से अपील की है कि यदि आपका जल संबंध नाली के पास स्थित है तो या तो उस पर टोटी लगावे या पाईप लाईन को अच्छी तरह व्यवस्थित करें कि नाली का गंदा पानी उसमें न जा सके।