जिला कलक्टर ने किया कला प्रदर्शनी का उद्घाटन

भीलवाड़ा, 12 जनवरी। भीलवाडा महोत्सव के कार्यक्रमों की श्रृंखला में जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी ने चित्रकूट धाम में गुरुवार को मौली बंधन खोलकर तथा ओम की शुभ आकृति बनाकर आकृति कला संस्थान द्वारा लगाई जा रही चित्र एवं मूर्तिशिल्प प्रदर्शनी व कला शिविर का उद्घाटन किया। इस दौरान एएसपी सुश्री ज्येष्ठा मैत्री, जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक श्री राहुल देव सिंह सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं कई कलाकार मौजूद रहे।

जिला कलक्टर ने कला शिविर में कैटलॉग का विमोचन भी किया। आकृति कला संस्थान के सचिव श्री कैलाश पालिया तथा अन्य कलाकारों ने कला प्रदर्शनी में बनाई गई कलाकृतियों की जानकारी साझा की।

लीगल एड डिफेंस काउंसिल के विभिन्न पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

भीलवाड़ा 12 जनवरी। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भीलवाड़ा जिले के लिए 1 चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल, 1 डिप्टी लीगल एड डिफेंस काउंसिल तथा 1 सहायक लीगल एड डिफेंस काउंसिल के पदों पर चयन हेतु पुनः नई चयन प्रक्रिया शुरू करने हेतु निर्देशित किया गया हे।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्री राजपाल सिंह ने बताया कि माननीय रालसा जयपुर के आदेश की पालना में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भीलवाड़ा द्वारा विभिन्न पदों हेतु विज्ञप्ति जारी कर 11 जनवरी से 17 जनवरी सायं 5 बजे तक आवेदन आमंत्रित किए है। आवेदन हेतु पात्र अभ्यर्थी आवेदन प्रारूप मय आवश्यक दस्तावेज के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय पर आवेदन प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक जमा करवा सकते है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!