राजसमंद। आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए गुरुवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार कक्ष में जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जनसुनवाई की गई। जिला कलक्टर ने एक-एक परिवादियों की समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनके त्वरित निस्तारण के आवश्यक निर्देश दिए।
जनसुनवाई में जिले के दूर-दराज क्षेत्र से आये आवेदकों द्वारा अपनी अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना के समक्ष प्रस्तुत किये गये। कुल 30 आवेदन परिवादियों से प्राप्त हुए। जिनमें पंचायती राज से संबंधित 8, राजस्व से 5,स्वायत्त शासन से 5, न्याय से 3, भूमि अधिग्रहण का 1, जन स्वास्थय अभियांत्रिकी का 1, जल संसाधन का 1, भू-अभिलेख का 1, माध्यमिक शिक्षा का 1, प्रदूषण का 1 तथा बागवानी से संबंधित 1 प्रकरण आया। उन्होंने सभी आवेदकों से चर्चा की तथा उनकी समस्याएं जानी और उनका निराकरण मौके पर ही कर उन्हें राहत प्रदान की। जिला कलक्टर ने वीसी के माध्यम से सभी उपखंड अधिकारियों,विकास अधिकारियों को सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज लम्बित प्रकरणों को जल्द से जल्द निस्तारण के आदेश दिए।
जनसुनवाई में अतिरिक्त जिला कलक्टर रामचरण शर्मा, जिला परिषद सीईओ उत्साह चौधरी, सीएमएचओ डॉ प्रकाश चंद्र शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र गगड़, नगर परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा, सामाजिक न्याय से सहायक निदेशक जय प्रकाश चारण, जिला रसद अधिकारी संदीप माथुर, उद्योग केंद्र महाप्रबंधक भानु प्रताप सिंह राणावत तथा अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
विद्युत आपुर्ति रहेगी बाधित
33/11 के.वी. सब-स्टेशन भावा पर रखरखाव के कारण इन सब स्टेशन से जुडे हुए ग्रामो जैसे भावा, सोनियाणा, मादडा, मंडावर, भाणा आदि की विधुत सप्लाई 17 मार्च को गुरूवार को प्रातः 9 बजे से सांय 4 बजेे तक विद्युत आपुर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी सहायक अभियंता (पवस) अविविनिलि कांकरोली ने दी।