प्रतापगढ़, 12 सितम्बर। जिला कलक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय सभागार में गुरुवार को राजस्थान जल महोत्सव कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) कार्यक्रम व मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव कार्यक्रम के आयोजन को लेकर अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डॉ. राजोरिया ने कहा कि जिला स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संघटनो व बड़ी संख्या में आमजन की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, रंगोली बनाना, कविता वाचन आदि का आयोजन भी किया जाना सुनिश्चित किया जाये।
जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को कहा कि सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ 14 सितम्बर को आयोजित होने वाले राजस्थान जल महोत्सव कार्यक्रम, 15 सितम्बर को आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत स्वीकृत आवासों के लाभ हस्तान्तरण के कार्यक्रम व 17 सितम्बर को आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर विनय पाठक, सीएमएचओ डॉ. जीवराज मीणा, संबंधित अधिकारी व जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे