प्रतापगढ़,12 जनवरी। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. इन्द्रजीत यादव द्वारा जिले में वर्ष 2023 में दो स्थानीय अवकाश घोषित किए गए है। आदेशानुसार जिले में 17 जुलाई, सोमवार को हरियाली अमावस्या व 19 सितम्बर, मंगलवार को गणेश चतुर्थी का अवकाश रहेगा।
गणतंत्र दिवस पर उत्कृष्ट सेवाओं के सम्मान के लिए 22 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित
प्रतापगढ़,12 जनवरी। अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेश कुमार नायक के आदेशानुसार विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों व छात्र-छात्राओं को पुरुस्कृत करने के लिए सभी विभागाध्यक्ष को प्रस्ताव 22 जनवरी तक अतिरिक्त जिला कलक्टर को पहुंचाने है। इसके लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है, जिसमे मुख्य कार्यकारी अधिकारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, कोषाधिकारी व उपखंड अधिकारी शामिल है।
आर्थिक सहायता स्वीकृत
प्रतापगढ़ 12 जनवरी। जिला कलक्टर एवं प्रमुख (जिला आपदा प्रबंधन एवं प्राधिकरण) डॉ. इन्द्रजीत यादव के आदेशानुसार अरनोद तहसील में आंधी तूफान से कच्चा मकान गंभीर क्षतिग्रस्त होने पर पीड़ितों को क्षतिपूर्ति के लिए आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
जिला कलक्टर ने कच्चा मकान गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त होने पर प्रतापपूरा निवासी तेजपाल मीणा को 7000, सुंदरदेवी को 12000 व श्यामा बाई मीणा को 13000, कच्चा मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त होने पर प्रतापपुरा के धूलिया, भीमपुरा के बालूराम मीणा, प्रतापपुरा के रामलाल मीणा प्रत्येक को 3200-3200 रूपये की सहायता राषि स्वीकृत की गई है। इसी तरह से प्रतापपुरा के कच्चा मकान आंषिक क्षतिग्रस्त होने पर धनजी, शांतिलाल, प्रेमशंकर मीणा, उदयलाल मीणा, चंपा, रामप्रसाद मीणा, गणपत, दिलीप मीणा को व हिंगलाट के मांगीलाल मीणा, लक्ष्मण मीणा, नंदलाल मीणा, हकरीया मीणा, किशन लाल मीणा, शंकरलाल मीणा, रावजी मीणा, छगनबाई मीणा, सागुडीबाई मीणा, रामीबाई मीणा, खेमराज मीणा, मोहन लाल मीणा, रूघनाथ मीणा, सूरजमल मीणा, ईश्वर मीणा, प्रतापपुरा के नानीबाई मीणा, भीमपुरा के गंगा बाई व रामलाल मीणा प्रत्येक को 3200-3200 रूपये की सहायता राषि स्वीकृत की गई है।
इसी तरह से पक्का मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त होने पर प्रतापपुरा के शिवलाल मीणा, उदय लाल मीणा, अशोक मीणा, वेलूराम मीणा प्रत्येक को 5200-5200 रूपये, हिंगलाट के मनसू मीणा, दिनेश मीणा, कंवरलाल, रामलाल, सुनाबाई, कन्हैयालाल, नारायण मीणा, कारूलाल, नाथूलाल मीणा, होमलीबाई, संजय, जोखमा मीणा, भीमजी मीणा, चुन्नीलाल मीणा प्रत्येक को 5200-5200 रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। तहसील सुहागपुरा के अचलपुरिया निवासी रमेशचंद्र मीणा सड़क दुर्घटना में गंभीर घायल होने पर 20 हजार रूपये की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री सहायता कोष से राशि स्वीकृत की गई है।