जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने पारडा ईटीवार में ग्रामवासियों की सुनी परिवेदनाएं

आसपुर उपखंड के पारडा ईटीवार में रात्रि चौपाल आयोजित
डूंगरपुर, 8 अगस्त। जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने पंचायत समिति आसपुर के पारड़ा ईटीवार ग्राम पंचायत में रात्रि चौपाल में आमजन की परिवेदनाओं को सुना और चौपाल में उपस्थित अधिकारियों से तथ्यात्मक जानकारी लेकर त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। बुधवार को राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय पारड़ा ईटीवार में आयोजित रात्रि चौपाल कार्यक्रम में ग्राम वासियों ने ग्राम पंचायत पारडा ईटीवार में पीएचसी खुलवाने, विजवामाता रोड़ से वडोदरा पथ परिवहन बस चालू करवाने, राजकीय प्राथमिक विद्यालय छप्पनियां में रिक्त पद भरने, सीसी सड़क बनवाने, सड़क मरम्मत करवाने की मांगों को लेकर प्रमुखता से जिला कलक्टर के समक्ष रखा। इस पर जिला कलक्टर संबंधित विभागीय अधिकारियों को नियमानुसार कार्य योजना बनाकर निस्तारण करने के निर्देश दिए।
विभागीय योजनाओं की दी जानकारी
जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने प्रत्येक आई हुई परिवेदना पर संबंधित विभागीय अधिकारियों से तथ्यात्मक जानकारी लेकर सार्वजनिक रूप से ग्रामीणों को उपलब्ध करवाई गई। राजपूत बस्ती से छाणी तक, पटेल बस्ती से शमशान घाट तक सीसी सड़क बनवाने की परिवेदना पर संबंधित विभागीय अधिकारी ने बताया कि इस प्रस्ताव बनाकर तैयार हैं कार्य को शीघ्र ही शुरू किया जाएगा। विद्युत विभाग से पटेल बस्ती में डीपी लगवाने, पुराने विद्युत पोल एवं ट्रांशफार्मर हटवाने से संबंधित परिवेदना पर विद्युत विभाग के एसई हरिराम कालेर ने बताया कि इनकी सर्वे करवाकर पुराने ट्रांशफार्मर एवं क्षतिग्रस्त पोल को हटाकर नवीन लगाए जाएंगे। इसी प्रकार अन्य परिवेदनाओं के संबंध में भी अधिकारियों ने ग्राम वासियों को जानकारी से प्रदान की। राजकीय प्राथमिक विद्यालय छप्पनियां में रिक्त पदों को भरने, स्थानीय ग्राम पंचायत पारड़ा ईटीवार में पीएसी खुलवाने, विजवामाता से वड़ोदरा से पथ परिवहन बस का संचालन करवाने की परिवेदनाओं को प्रमुखता से रखा।
रात्रि चौपाल में जिला कलक्टर सिंह ने ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि रात्रि चौपाल में पूरा प्रशासन आपके मध्य होता हैं ऐसे में विकास कार्यों के लिए तथा अपने क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए प्रमुखता से अपनी बात रखें, जिससे समाधान किया जा सके। उन्होंने वृक्षारोपण महाअभियान को लेकर बताया कि जिले में लक्ष्य के अनुरूप पौधारोपण किया गया हैं तथा ग्रामीणों से अधिक से अधिक पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का आह्वान किया है। उन्होंने खाद्य सुरक्षा के तहत पात्र लाभार्थियों को 15 अगस्त तक ई-केवाइसी करवाने की अपील की है। जिला कलक्टर ने मातृवंदना योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों से संवाद कर राशि खाते में राशि हस्तान्तरण हुई हैं या नहीं इसके बारे में लाभार्थियों संवाद किया तथा लाभार्थी ने इसके बारे में राशि खाते में आने की बात कही।
रात्रि चौपाल में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल पहाडिया ने पालनहार योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए पात्र लाभार्थियों को अधिक से अधिक राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की।
जिला कलक्टर ने प्रतिभावन छात्र-छात्राओं का किया अभिनंदन
रात्रि चौपाल में जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं कला वर्ग व विज्ञान वर्ग के छात्र-छात्राओं को उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने पर छात्र-छात्राओं का पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनंदन करते हुए हौसला अफजाई की गई।
ये आई परिवेदनाएं
रात्रि चौपाल में नहर का पानी ओवर फलों होने के संबंध में, स्थानीय गांव पारडा ईटीवार में पीएचसी खुलवाने, विजवामाता से वडोदरा परिवहन बस बस चालू करवाने, 1 वर्ष से खाता ई-साइन नहीं होने के संबंध में, पेयजल के लिए पाइप लाइन डालने, ढेकलीमाता से सूर्यकांत कोटरिया के खेत तक धोरा निर्माण, गडानाथजी मेन रोड़ के दोनों साइडो में नाली निर्माण, करवा छप्पनियां से करवाखास के बीच सड़क निर्माण कराने, पारडा ईटीवार रोड की मरम्मत करने, विद्युत विभाग की समस्या, पुरानी विद्युत लाइन व खम्भे बदलवाने, बिजली का पोल लगवाने, पटेल बस्ती में डीपी लगवाने, ट्रांसफार्मर हटवाने, सोम कमला आम्बा परियोजना की नहर गडानाथजी से करवा छप्पनियां का पुनः निर्माण कराने, राजकीय प्राथमिक विद्यालय छप्पनियां में अध्यापकों की नियुक्ति कराने, नहर सुदृढीकरण करने, नहर धोरा मरम्मत कराने, चेन 105 नकलने वाला धोरा, चेन 50 से नकलने वाला धोरा, सीसी व इन्टरलॉकिंग सड़क बनवाने, सीसी सड़क बनवाने, सीसी सड़क राजपुत बस्ती से छाणी तक, शमशान घाट का टीन रोड़ एवं परकोटा बनवाने, हैण्डपम्प लगवाने, सीसी सड़क पटेल बस्ती से शमशान घाट तक की परिवेदनाएं प्राप्त हुई। इस पर जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों को नियमानुसार कार्य योजना बनाकर निस्तारण करने के दिशा-निर्देश प्रदान किए।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर उपवन संरक्षक रंगास्वामी, उपखण्ड अधिकारी चिमनलाल मीणा, पुलिस उपाध्यक्ष, तहसीलदार योगेन्द्र वैष्णव, विकास अधिकारी, सरपंच रेखा मीणा सहित जनप्रतिनिधिगण एवं जिला स्तरीय अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!