उद्योग मेले और भीलवाड़ा महोत्सव के आरम्भ की प्रथम कड़ी में – मंगलवार सुबह जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक ने किया श्रमदान

भीलवाड़ा 10 जनवरी। जिला प्रशासन द्वारा नगर परिषद तथा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में जिले में मंगलवार से शुभारंभ होने वाले भीलवाडा उद्योग एवं व्यापार मेला-2023 के पूर्व प्रथम दिन रोडवेज बस स्टेण्ड परिसर में आमजन तथा विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने श्रमदान किया। इस दौरान जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी ने जिलेवासियों के साथ ही युवाओं को आगे आकर स्वच्छ भारत मिशन में योगदान देने का संदेश दिया।

मंगलवार को सुबह उद्योग मेले एवं भीलवाड़ा महोत्सव के आरम्भ की प्रथम कड़ी में रोडवेज़ बस स्टैंड पर जिला कलेक्टर श्री आशीष मोदी के नेतृत्व में श्रमदान किया गया। इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि जिला प्रशासन सहित विभागीय अधिकारी/कर्मचारीगण भीलवाड़ा जिले को स्वच्छ बनाने को लेकर पूर्णरूप मुश्तैदी से कार्य कर रहें है।

इस मौके पर जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी ने स्वच्छता का सन्देश देते हुए कहा की जिले को स्वच्छ बनाने के लिए युवाओ व जिलेवासियों को भी आगे आकर कार्य करना होगा जिससे स्वच्छ भारत का सपना साकार होगा। इसी के साथ अधिकाधिक नागरिकों को जिला कलक्टर ने उद्योग मेले और भीलवाड़ा महोत्सव में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने के लिए आमंत्रित किया, जहां कलाकारों द्वारा विशेष प्रस्तुति तथा कई रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री आदर्श सिधू, अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन डॉ राजेश गोयल, अति0 पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेयी, प्रशिक्षु आईएएस श्री गौरव बुडानिया, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर श्री ब्रह्मालाल जाट, नगर विकास न्यास सचिव श्री अजय कुमार आर्य, नगर परिषद आयुक्त श्रीमती दुर्गा कुमारी, उपखंड अधिकारी डॉ पूजा सक्सेना, जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक श्री राहुल देव सिंह, पूर्व सभापति नगरपरिषद श्रीमती मंजू पोखरना सहित आमजन व अन्य विभागीय अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!