राजसमंद। राज्य सरकार की विशेष पहल पर आयोजित हो रहे महंगाई राहत कैम्प, प्रशासन शहरों के संग, प्रशासन गाँवो के संग अभियान का सोमवार को जिले भर में उत्साह के साथ आगाज हुआ। इसी सिलसिले में राजसमंद नगर परिषद परिसर में जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना व जिला 20 सूत्री कार्यक्रम उपाध्यक्ष हरि सिंह राठौड़ ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने कहा कि आमजन एवं वंचित वर्गों को महंगाई से राहत प्रदान कराने के लिए 30 जून तक महंगाई राहत कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आमजन पर महंगाई की मार नहीं पड़े यह सरकार की प्राथमिकता हैं।
बीस सूत्री कार्यक्रम उपाध्यक्ष हरिसिंह राठौड़ ने आमजन से अनुरोध किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में आकर इन महंगाई राहत कैंपों का लाभ उठाएं।
नगर परिषद चेयरमैन अशोक टांक ने कहा कि सरकार की मंशा है कि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की जनकल्याणकारी और महंगाई से राहत देने वाली योजनाओं से वंचित ना रहे। इसी मंशा से महंगाई राहत कैम्प का आयोजन कर प्रत्येक पात्र व्यक्ति को लाभान्वित करने के उद्देश्य से सरकार गाँव-गाँव और वार्ड-वार्ड तक पहुँच रही हैं।
सुखा और गीला कचरा घर से ही छांटे- भुवनेश्वर
राजसमंद। सुखा और गीला कचरा घर से ही छांटकर अलग करे एवं कचरा संग्रहण वाहन जब आपके घर के बाहर आये तब अलग-अलग किये कचरे को वाहन में निर्धारित किये गये बॉक्स में ही डालें ताकि कचरा संग्रहण केन्द्र पर कचरे की छंटाई के लिए ज्यादा मशकक्त न करनी पडें, हमें घर से ही गीले और सुखे कचरे को छांटने के लिए समस्त गांव वालों को प्रेरित करना होगा एवं स्वच्छता अपनाने के लिए लोगो की मानसिकता में बदलाव हेतु व्यवहार परिवर्तन के लिए गतिविधियां निरंतर की जानी होगी, यह विचार जिला परिषद् के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित बैठक में उपस्थित कार्मिकों एवं जन-प्रतिनिधियों को कही एवं प्लास्टिक मुक्त गांव बनाने पर चर्चा की।
चौहान ने ग्रामीणों को चर्चा के दौरान बताया की आपकी ग्राम पचांयत ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत उदयमान श्रेणी में तरल कचरा प्रंबधन में कार्य करते हुए ओडिएफ प्लस घोषित किया है। आगामी चरण में ओडिएफ प्लस की द्वितीय श्रेणी उज्जवल बनाने के लिए ग्रामीणों को कहा की स्थानीय लोगो के सहयोग से गांव में ठोस कचरा प्रबन्धन का कार्य सतत् रुप से किया जा सकता है इसके लिए आप सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे एवं सभी का सहयोग इसमें अपेक्षित रहेगा। गांव के नागरिको ने निरतंर सफाई नही होने एवं गंदगी इधर-उधर फैले रहने की समस्या अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान के समक्ष रखी, इस पर चौहान ने ग्रामीणों के साथ गांव का भ्रमण कर उन स्थानों को देखा एवं ग्राम विकास अधिकारी को आज ही सफाई करवाये जाने के निर्देश मौके पर प्रदान कियें।
गांव में भ्रमण के दौरान चौहान ने उपली ओडन पुल के पास रोड़ पर पानी फैला हुआ देखकर नाली को दुरस्त करने के निर्देश प्रदान किये साथ ही बस स्टेण्ड ओडन पर नालियों का पानी आम रास्ते पर फैल रहा था, जिस पर सरपंच ने अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी चौहान को इस कार्य की स्वीकृति जारी कर दिये जाने की बात कही एवं आगामी एक सप्ताह में सड़क के बीच में पाईप डाल कर इस समस्या का समाधान करवा दिये जाने का आश्वासन दिया। मुख्य गांव में भ्रमण के दौरान ही हल्दी घाटी रोड़, सामुदायिक शौचालय के आस-पास, ब्रहमपुरी के आस-पास काफी गंदगी फैली हुई थी जिसे साफ किये जाने के निर्देश ग्राम विकास अधिकारी को दिये।
उपली ओडन गांव में हरी झंडी दिखाकर कचरा संग्रहण वाहन की करी शुरुआत-
भुवनेश्वर सिंह चौहान ने उपली ओडन गांव में कचरा संग्रहण वाहन को हरी झण्डी दिखाकर कचरा संग्रहण वाहन में ही कचरा डालने के लिए गांव के नागरिको से संकल्प दिलाया गया।
इस दौरान जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण नाना लाल सालवी, सरपंच सुरेश चन्द्र जलानिया, समाजसेवी जुगल किशोर, राखी पालीवाल, ग्राम विकास अधिकारी वीणा चौहान, ब्लॉक समन्वयक गोपालकृष्ण यादव, प्रशिक्षु ग्राम विकास अधिकारी गरिमा गहलोत, विष्णु वार्डपंच, मांगी लाल वार्डपंच, रवि तलेसरा, शांति लाल, मोहन लाल, किशन लाल, लखन, कमला,रमेश चन्द्र सालवी आदि उपस्थित थें।
जिला नवाचार कार्यक्रम के तहत शंकर भिण्डी का एसडीएम ने किया निरीक्षण
राजसमंद। डीएमएफटी योजनान्तर्गत जिला नवाचार कार्यक्रम के तहत किसानो द्वारा उगाई गई शंकर भिण्डी का उपखण्ड अधिकारी रक्षा पारीक आमेट द्वारा सरदारगढ़ की पनोतिया ग्राम पंचायत में निरीक्षण किया गया।
सहायक कृषि अधिकारी सरदारगढ़ सोहन लाल सालवी ने उपखण्ड अधिकारी आमेट को जिला नवाचार योजना के तहत सरदारगढ़ क्षेत्र में किसानों द्वारा उगाई गई शंकर भिण्डी के बारे में जानकारी दी। सालवी ने बताया की आमेट पंचायत समिति क्षेत्र में कुल 250 किसानोें को शंकर भिण्डी के बीज 0.1 हैक्टेयर कृषि भुमि हेतु बीज वितरित किये गये, जिनमें 120 किसान सहायक कृषि अधिकारी क्षेत्र सरदारगढ़ एवं 130 किसान सहायक कृषि अधिकारी क्षैत्र आमेट के है।
किसान ने उगाई बून्द-बून्द सिंचाई तकनिक से भिण्डी
उपखण्ड अधिकारी आमेट रक्षा पारीक ने किसान पारस कुमार पिता किशन लाल जाट के खेत पर उगाई गई भिण्डी की फसल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया कि किसान के कुए में पानी कम होने पर किसान द्वारा बुन्द-बुन्द सिंचाई तकनिक का प्रयोग कर भिण्डी की फसल उगाई गई है।
उपखण्ड अधिकारी द्वारा किसान से भिण्डी की पैदावार के बारे में जानकारी ली गई जिसमे अब तक भिण्डी की फसल की किसान द्वारा दो तुडाई की गई है, प्रथम तुडाई में लगभग 20 किलों एवं दुसरी तुडाई मे लगभग 15 किलो भिण्डी की पैदावार हुई जिससे किसान को लगभग 1200 से 1400 रूपये की आय भी हुई है।
निरीक्षण के दौरान सहायक कृषि अधिकारी सोहन लाल सालवी, कृषि पर्यवेक्षक रामरतन गुर्जर एवं विकास शर्मा उपस्थित रहें।