जिला कलक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक ने ली अधिकारियों की बैठक

प्रतापगढ़, 27 फरवरी। जिले में आगामी त्यौहारों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सोमवार को जिला कलक्टर व जिला मजिस्ट्रेट डॉ. इन्द्रजीत यादव और जिला पुलिस अधीक्षक अमित शर्मा ने मिनी सचिवालय परिसर में ली अधिकारियों की बैठक।

 बैठक में आगामी त्योहारों में कानून व्यवस्था और शांति व साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखनेमेलेजुलूस या नए जुलूसधुलंडी के अवसर ग्राम स्तर पर शांति बनाये रखने के लिए पटवारीकांस्टेबल आदि को आपसी समन्वय द्वारा सूचना के आदान प्रदान व रिपोर्टिंग के सम्बन्ध में दिशा निर्देश प्रदान किए गए।उन्होंने बैठक में किसी भी मुख्य सड़क मार्ग पर होलिका का दहन ना करने के निर्देश दिए ताकि जिले में यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से बनी रहे।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेश कुमार नायकअतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षकउपखण्ड अधिकारी अरनोद अभिमन्युसिंह कुंतलतहसीलदार प्रतापगढ़ सतीष पाटीदारधरियावद तहसीलदार शांतिलाल जैन सहित तहसीलदारजिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!