अमृता हाट के आयोजन में जिला कलक्टर एवं एडीएम पहंुचे

डंूगरपुर, 16 फरवरी/ जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग के साझे में आयोजित अमृता हाट के चौथे दिन पर मुख्य अतिथि जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री एवं विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमेन्द्र नागर थे। स्वागत उदबोधन महिला अधिकारिता विभाग के मोतीलाल मीणा द्वारा किया गया।
सहायक निदेशक मोतीलाल मीणा ने बताया कि मध्यान्ह् में घरेलु हिंसा पर वार्ता-पूजा माखिजा द्वारा महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र, साथिनों की कुर्सी रेस में रमीला रोत-प्रथम, गीता बारीया-तृतीय एवं शीला रोत-तृतीय स्थान पर रही। आंचल स्वयं सहायता समूह द्वारा बालिकाओं को चल्ले वितरित किये गये।
उन्होंने बताया कि म्युजिकल चेयर पर आर्वि व्यास-प्रथम, आर्चि व्यास-द्वितीय एवं भावना भोई तृतीय स्थान रही। सांस्क्ृतिक कार्यक्रम में एकल नृत्य में नियति सोमपुरा प्रथम एवं योशों देवडा द्वितीय एवं साहेसा तृतीय स्थान पर रहें। उसी प्रकार कविता प्रतियोगिता में खनक श्रीमाल प्रथम स्थान पर, जन्या श्रीमाल द्वितीय स्थान पर एवं भावना भोई तृतीय स्थान पर, सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में नियती सोमपुरा एण्ड दल मन की उड़ान की उड़ान द्वारा एवं द्वितीय स्थान पर कल्पना एण्ड दल द्वितीय स्थान पर तथा खनक श्रीमाल, दल तृतीय स्थान पर रहे हैं। आर्वि, आर्चि व्यास एवं कृषा व्यास द्वारा मॉ मुझे झाडियों में मत फेकों नाटक का मंचन किया गया। मुस्कान स्कूल बलवाडा द्वारा रामायण का मंचन किया गया।इस अवसर पर जिला कलक्टर ने समस्त कलाकारों का सम्मानित किया गया।
उन्होंने बताया कि सेव द चिल्ड्रन से हरिश चन्देरिया एवं टीम द्वारा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, बाल श्रम, बाल विवाह एवं फेमेली बजटिंग पर सहभागियों के साथ सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक महेश व्यास ने एवं आभार महिला अधिकारिता के लेखाधिकारी राजेन्द्र तावड द्वारा किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!