बाल विवाह रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर

बाल विवाह होने से पूर्व ही पहुंची टीम, परिवार को कराया पाबंद
उदयपुर, 20 अप्रेल। जिले में बाल विवाह की रोकथाम को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। प्रशासन, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और बाल अधिकारिता विभाग की टीमें लगातार बाल विवाह गतिविधियों पर नजर रखें हुए हैं। इसी कड़ी में शनिवार को खेरोदा थाना क्षेत्र में आगामी 26 अप्रेल को होने वाले बाल विवाह की सूचना पर टीम ने मौके पर पहुंच कर परिजनों को पाबंद कराया।

बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक के के चंद्रवंशी ने बताया कि 19 अप्रेल को चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर सूचना प्राप्त हुई कि खेरोदा थाना क्षेत्र में 26 अप्रेल को एक मासूम का बाल विवाह होने वाला है। इस पर चाइल्ड हेल्पलाइन जिला समन्वयक नवनीत औदिच्य को निर्देशित करते हुए टीम गठित की। टीम खेरोदा थाना के सहायक उपनिरीक्षक लक्ष्मण लाल मय जाप्ता के अमरपुरा खालसा में नाबालिग के घर पर पहुंची। वहां बालिका के परिजनों से पूछताछ करने पर उन्होंने बाल विवाह से इनकार कर दिया, लेकिन घर की परिस्थितियों और बातचीत से टीम को बाल विवाह का अंदेशा हो गया। इस पर परिजनों को पाबंद कराया गया। साथ ही बालिका के बालिग होने तक विवाह नहीं कराने की हिदायत दी गई।

श्री चंद्रवंशी ने बताया कि जिले में बाल विवाह को लेकर सतत निगरानी रखी जा रही है। कोई भी व्यक्ति अथवा स्वयं पीड़ित बालिका चाइल्ड हैल्पलाइन नंबर 1098 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। शिकायतकर्ता का नाम पूर्णतया गोपनीय रखा जाएगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!