महावीर इंटरनेशनल लेकसिटी द्वारा स्वेटर का वितरण

उदयपुर। महावीर इंटरनेशनल लेकसिटी द्वारा आज राज.विशिष्ट उच्च माध्यमिक विद्यालय  ( रेजिडेंसी परिसर) में 51 बच्चों को स्वेटर वितरण किये गए।
इसी विधालय में सेनेटरी नैपकिन का वितरण किया गया था,उपस्थित छात्राओं को डॉ अमृता बोकडिया ने स्वच्छता व मासिक धर्म के दौरान होने वाली कठिनाईओं व उसके निराकरण की जानकारी दी। छात्राओं द्वारा उनके समक्ष अनेक जिज्ञासाएँ रखी जिसका उन्होंने समाधान दिया।
इस कार्यक्रम में महावीर इंटरनेशनल लेकसिटी के अध्यक्ष वीर करुण चंडालिया, सचिव वीर नरेन्द्र कुमार लोढ़ा, उपाध्यक्ष वीर ललित लोढ़ा, सह.सचिव वीर करण सिंह कटारिया,वीर दिलीप कावडिया, वीर डॉ नरेन्द्र कुमार जैन , वीर सुभाष झा, वीरा प्रेमा चंडालिया, वीरा पुष्पा लोढ़ा, वीरा अरुणा कटारिया,आदि उपस्थित रहं।
अध्यक्ष वीर करुण चंडालिया  द्वारा महावीर इंटरनेशनल के सेवा कार्याे की जानकारी दी। बच्चों का उत्साहवर्धन किया। सचिव नरेन्द्र लोढ़ा ने पूर्व में आयोजित कार्यक्रम की जानकारी दी। विद्यालय इंचार्ज श्रीमती राजर्षि सुराना ने स्वागत उद्धबोदन एवं महावीर प्रसाद शर्मा ने संचालन एवं आभार व्यक्त किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!