भीलवाड़ा : विधायक अशोक कोठारी के मुख्य आतिथ्य में 194 छात्राओं को साइकिल का वितरण

भीलवाड़ा। रा.बा.उ.मा.वि. गुलमंडी में साइकिल वितरण का आयोजन किया गया। इस आयोजन का शुभारम्भ मुख्य अतिथि भीलवाडा विधायक अशोक कोठारी द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलीत कर किया गया। मीडिया प्रभारी पंकज आडवाणी ने बताया कि,  कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती उषा शर्मा द्वारा की गई। विधायक द्वारा स्थानीय विद्यालय की 194 छात्राओं को साइकिल वितरीत की गई। इस अवसर पर विधायक ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए जीवन मूल्यों एवं आदर्शों पर चलने के लिये प्रेरित किया। छात्र जीवन में गुरू का स्थान एवं गुरू की महिमा को बताते हुए बालिका शिक्षा, स्वास्थ्य एवं उनके सर्वांगीण विकास पर जोर दिया। मां पन्नाधाय रानी, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, रानी पद्मिनी के बारे में बात कर उनका उत्साह वर्धन कर प्रेरणा दी, वहीं बताया कि हमें सत्य और धर्म के मार्ग पर चलना है, माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीवनी के बारे में बताते हुए छात्राओं से कहा कि हमारे देश की संस्कृति पूरी दुनिया में सर्वश्रेष्ठ संस्कृति है और माननीय प्रधानमंत्री ने इस संस्कृति का मान और गौरव पूरे विश्व में बढ़ाया। पूरा विश्व सर्वे भवन्तु सुखिनः यानी हम सभी का सुख चाहते है । डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के बारे में बताते हुए छात्राओं को कहा कि जिस प्रकार उन्होंने स्ट्रीट लाइट के नीचे बैठकर पढ़े और भारत के राष्ट्रपति बने और मिसाइल मन ऑफ इंडिया के नाम से प्रसिद्ध हुए। बच्चों का उत्साहवर्धन कहा कि हर व्यक्ति में कुछ न कुछ विशेषज्ञता है, यदि व्यक्ति कुछ ठान ले तो वह उसे पा सकता है। आज के इस दौर में हर क्षेत्र में अपार संभावनाएं है, बच्चों चाहे जिस क्षेत्र अपना भविष्य बना सकते है। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में  संजय राठी S.D.M.C.  संयोजक, सदस्य दुर्गा लाल सोनी, मनोज सोनी, डॉ. श्याम लाल खटीक (प्रधानाचार्य रा.उ.मा.वि. राजेन्द्र मार्ग), समाजसेवक विक्रम चौधरी, विधायक सोशल मीडिया प्रभारी दिनेश सुथार आदि की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम को सम्पन्न किया गया। विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों एवं छात्राओं ने इस कार्यक्रम में पूर्ण उत्साह से भाग लेकर इसे सफल बनाया। साइकिल वितरण प्रभारी निर्मल छीपा एवं राज बहादुर भंसाली ने कार्यक्रम की व्यवस्था को संभाला। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती यामिनी गहलोत एवं श्रीमती संध्या रानी सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय की उप प्राचार्य श्रीमती शशि जैन द्वारा कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!