अपना घर आश्रम में बांटे फल, बिस्किट एवं गजक

उदयपुर, 2 दिसम्बर। महावीर इंटरनेशनल जज्बा वीरा के तत्वावधान में महावीर इंटरनेशनल स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर सेवा प्रकल्प की कड़ी में सोमवार को बेदला स्थित अपना घर आश्रम में फल, बिस्किट वितरित किए गए। केन्द्र अध्यक्ष डॉ. हंसा हिंगड़ ने बताया कि स्वर्ण जयंती वर्ष के तहत 21वें कार्यक्रम के तहत सोमवार को केन्द्र सदस्याएं बेदला स्थित अपना आश्रम घर गए जहां 50 विमंदित और निराश्रित लोगों को कचोरी, संतरे, केले, वेफर्स, बिस्कट, तिल की गजक वितरित के साथ ही आश्रम में अर्थ सहयोग भी किया गया। कार्यक्रम में सचिव सुमन भंडारी, रेणु बाबेल, बिंदु कोठारी, सरोज बापना, पुष्पा सिसोदिया, तृप्ति झा, इंद्रा जैन , सतीश कोठारी  आदि  उपस्थित थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!