विशिष्ट लोक अभियोजक सैयद हुसैन हुए सम्मानित

उदयपुर, 7 नवंबर : मावली कांड में दोषी को फांसी के फंदे तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले पोक्सो—2 कोर्ट के विशिष्ट लोक अभियोजक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता सैयद हुसैन को कोर्ट परिसर में सम्मानित किया गया। बच्ची को न्याय दिलाने के लिए राज्य सरकार की ओर से नियुक्त विशिष्ट लोक अभियोजक ने मामले की सशक्त पैरवी करते हुए दोषी के विरुद्ध 42 गवाह और 174 दस्तावेज और 25 आर्टिकल पेश किए। जिसके आधार पर पीठासीन अधिकारी संजय भटनागर ने दोषी को सजा—ए—मौत दी। इस उप​लब्धि की सराहना करते हुए अधिवक्ताओं द्वारा सयैद हुसैन को मेवाड़ी पाग व उपरणा पहना कर सम्मानित किया। फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता सैयद हुसैन ने कहा कि लैंगिक अपराधों को रोकने की दिशा में यह एक ऐतिहासिक फैसला है, जो सिद्ध करता है कि कोई भी अपराधी कानून से बड़ा नहीं हो सकता और अपराधियों के लिए एक बहुत बड़ा सबक भी है, ताकि भविष्य में कोई इस प्रकार की कुचेष्टा ना करे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!