राष्ट्रीय लोक अदालत में रिकार्ड प्रकरणों का निस्तारण

– राष्ट्रीय लोक अदालत में अब तक का सर्वाधिक प्रकरणों हुआ निस्तारण
डूंगरपुर। माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के तत्वावधान में तथा भंवरलाल बुगालिया, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, (जिला एवं सेशन न्यायाधीश), डूंगरपुर की प्रेरणा व नेतृत्व में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, डूंगरपुर द्वारा ’’राष्ट्रीय लोक अदालत का नारा, दोनो जीते, कोई न हारा‘‘ की संकल्पना के साथ आज दिनांक 11..02.2023 को इस वर्ष की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत का जिला मुख्यालय, डूंगरपुर एवं समस्त अधीनस्थ तालुकाओं स्तर पर कुल 07 बैचों का गठन किया जाकर आयोजन किया गया।
एडीआर भवन न्यायालय परिसर डूंगरपुर में लोक अदालत का शुभारम्भ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, डूंगरपुर के अध्यक्ष एवं जिला जज श्री भंवर लाल बुगालिया के द्वारा सरस्वती माता की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया।

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, डूंगरपुर ने बताया कि वर्ष 2023 की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत में रिकाॅर्ड 55341 प्रकरणों का निस्तारण हुआ, जिसमें 8 करोड़ 76 लाख 56 हजार 223 रूपये की राशि का अवार्ड पारित किया गया।
व आमजन को त्वरित राहत प्रदान की गई। लोक अदालत के लिए मुख्यालय एवं तालुका पर स्थित न्यायालयों के लिए कुल 07 बैंचों का गठन किया गया, जिसमें राजस्व अधिकारीगण ने भी भाग लिया, जिसमें एवीवीएनएल उपभोक्ताओं को बकाया शुल्क में छूट प्रदान करते राहत प्रदान की वहीं, अनेक प्रकरणों में बिजली उपभोक्ताओं ने किश्तों पर राशि जमा करानें पर सहमत हुए एवं शेष राशि नकद अदा करते हुए प्री- लिटिगेशन प्रकरणों का निस्तारण हुआ।
राष्ट्रीय लोक अदालत में राजस्व प्रकरणों को राष्ट्रीय लोक अदालत में रखवाया जाकर निस्तारण कराया गया। जिला प्रशासन डूंगरपुर के सहयोग से कई राजस्व प्रकरणों का निस्तारण हुआ। बार एसोसिएशन डूंगरपुर अध्यक्ष विवेक दीक्षित सहित समस्त अधिवक्तागण का काफी सहयोग रहा। जिला कलक्टर एल.एन. मंत्री ने समस्त प्रशासनिक अधिकारीगण को पूर्व में निर्देश प्रदान किये थे कि समस्त तालुकाओं पर लंबित राजीनाम योग्य राजस्व प्रकरणों को राष्ट्रीय लोक अदालत में रखते हुए निस्तारण कर आमजन को अधिकाधिक राहत प्रदान की जावे।
लोक अदालत के कई फायदे:
सचिव श्री कुलदीप सूत्रकार ने बताया कि सस्ता, सुलभ एवं शीघ्र न्याय पानें के लिए लोक अदालत सर्वश्रेष्ठ मंच हैं, जहां दोनों ही पक्षकारान की समस्याओं का प्रभावी रूप से निदान कर दोनों ही पक्षकारों को विजयी होनें का अवसर प्राप्त होता हैं एवं पक्षकारों में वैमनस्य हमेशा के लिए खत्म हो जाता हैं। साथ ही इस इस राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला मुख्यालय सहित समस्त तालुकाओं पर डोर स्टेप काॅउन्सलिंग, मेगा विधिक चेतना, जनकल्याणकारी शिविर आयोजित कर विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से भी आमजन को लाभान्वित किया गया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!