जिला स्तरीय एमसीएमसी एवं विज्ञापन अधिप्रमाणन समिति व मीडिया सेल के कार्यों पर हुई चर्चा

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने ली वीसी
उदयपुर, 26 अक्टूबर। विधानसभा आम चुनाव 2023 के मद्देनजर गुरुवार को जिला स्तरीय एमसीएमसी एवं विज्ञापन अधिप्रमाणन समिति व मीडिया सेल की वीडियो कॉन्फ्रेंस का आयोजन हुआ। इस वीसी में मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता सभी जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी व संबंधित समिति के अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए निर्वाचन विभाग की गाइडलाइन के अनुसार निर्वाचन संबंधी दायित्वों का भली भांति निर्वहन करने के निर्देश दिए।
वीसी में जिला स्तरीय विज्ञापन अधिप्रमाणन समिति के कार्य, जिला स्तर पर ईएमएमसी द्वारा एटीआर भिजवाने, इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया पर विज्ञापन अधिप्रमाणन प्रक्रिया, पेड न्यूज एवं फेक न्यूज पर नजर रखते हुए रिपोर्टिंग करने, सभी मीडिया का पर्यवेक्षण तथा निर्वाचन विभाग के दिशा-निर्देशानुसार दैनिक व साप्ताहिक रिपोर्ट का समय पर संप्रेषण करने, निर्वाचन विभाग की गाइडलाइन के साथ सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों व निर्धारित प्रावधानों के बारे में विशेषज्ञों द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई। मुख्य निर्वाचन अधिकारियों ने निर्वाचन से जुड़े सभी संबंधित अधिकारियों को वीसी में दिये गये निर्देशों के साथ निर्वाचन विभाग के दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित करते हुए स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान संपादित करवाने के निर्देश दिए।
उदयपुर जिला मुख्यालय से उप जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेष सुराणा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजीव द्विवेदी, डीओआईटी की संयुक्त निदेशक शीतल अग्रवाल, मीडिया सेल के सहायक प्रभारी विनोद मोलपरिया, एपीआरओ विनय सोमपुरा, दिनकर खमेसरा सहित अन्य संबंधित अधिकारी-कार्मिक मौजूद रहे।

सोम कागदर बांध से जल वितरण संबंधी बैठक आयोजित
अलग-अलग चरणों में होगा जल वितरण
उदयपुर, 26 अक्टूबर। सोम कागदर बांध द्वारा रबी फसल के लिए किसानों को पानी देने के लिए जल वितरण संबंधी बैठक ऋषभदेव नगरपालिका टाउन हॉल में संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट की अध्यक्षता में आयोजित की गई। संभागीय आयुक्त ने इस संबंध में तकनीकी पहलुओं का ध्यान रखते हुए समय पर उचित कार्यवाही करने तथा नहर संचालन से पूर्व नहर की पूर्ण रूप से सफाई व मरम्मत करवाने के आवशयक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलेक्टर सलूंबर प्रताप सिंह, जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश कुमार टेपण, अधिशाषी अभियंता हेमंत पंड्या, अधिशाषी अभियंता जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी बने सिंह मीणा, उपखंड अधिकारी ऋषभदेव एवं कमांड क्षेत्र के काश्तकार उपस्थित थे।
आरंभ में अधीक्षण अभियंता द्वारा समस्त काश्तकारो को सोम कागदर बांध के तकनीकी आंकड़े एवं वर्तमान में बांध की पूर्ण भराव क्षमता तक भरे होने की जानकारी दी गई। इसके पश्चात समस्त उपस्थित अधिकारी एवं काश्तकारों की सहमति से 10 नवंबर 2023 से कुल 93 दिवस के लिए नहर का संचालन किया जाना तय किया गया, जिसमें ओरवण, प्रथम पाण, द्वितीय पाण एवं तृतीय पाण के लिए नहर में क्रमशः 10 नवम्बर-2023 से 12 दिसंबर-2023 तक कुल 33 दिवस, 21 दिसंबर-2023 से 12 जनवरी-2024 तक कुल 23 दिवस, 21 जनवचरी-2024 से 12 फरवरी-2024 तक कुल 23 दिवस एवं 20 फरवरी-2023 से 04 मार्च- 2023 तक कुल 14 दिवस के लिए नहर खोली जानी प्रस्तावित की गई।

184वीं रक्षा पेंशन समाधान शिविर का आयोजन 8 व 9 नवंबर को जोधपुर में
उदयपुर, 26 अक्टूबर। रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक (पेंशन), प्रयागराज एवं मुख्यालय जोधपुर सब एरिया के तत्वावधान में 184वीं रक्षा पेंशन समाधान शिविर 8 व 9 नवंबर को मध्यम रेजिमेंट कोणार्क सिनेमा के सामने जोधपुर में आयोजित किया जा रहा है। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल कमलेन्द्र सिंह भाटी ने उदयपुर कार्यालय कार्य क्षेत्र जिला उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ एवं सलूंबर जिले के सभी रक्षा पेंशनर्स को इस शिविर में उपस्थित होकर अपनी समस्या का समाधान कराने का आग्रह किया है। इस आयोजन मे पेंशनर्स को अपने साथ अपना पीपीओ, बैंक पासबुक, डिस्चार्ज सर्टिफिकेट व स्पर्श में रजिस्टर्ड मोबाइल साथ लाना होगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!