राजीविका से संबंधित कार्यों और नवाचारों पर हुई चर्चा

उदयपुर, 29 जनवरी। राजीविका से संबंधित कार्यों और नवाचार हेतु संभाग स्तरीय एक दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन नगर निगम सभागार में गुरुवार को अतिरिक्त निदेशक कृषि (विस्तार) खण्ड निरंजन सिंह राठौर के मुख्य आतिथ्य मे किया गया। राजीविका के जिला परियोजना निदेशक ख्याली लाल खटीक, अशोक सेन, सूर्यवीर सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। खटीक ने राजीविका के संदर्भ मे विस्तृत जानकारी दी। मुख्य अतिथि राठौर ने बताया कि महिला ही घर, समाज और देश को नई दिशा दे सकती है  उन्होंने बताया कि महिलाएं विभिन्न गतिविधियां कृषि बागवानी मेडिसिनल पौधों की खेती, उच्च तकनीकी युक्त पोली हॉउस ग्रीन शेड नेट सब्जी उत्पादन, आंवला खेती आदि अपनाकर आर्थिक रूप से सक्षम बन सकती है। कार्यशाला में राजसखी एप्प के इंस्टॉल, प्रचार प्रसार, उत्पाद प्रदर्शनी, उत्पाद का बाजार से जुड़ाव और अधिक से अधिक अपने उत्पादों को उपभोक्ता तक आसानी से पहुंच आदि के आरे में जानकारी दी। अतिथियों ने कहा कि महिलाओ के आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक और राजनीतिक सशक्तिकरण मे काफ़ी संभवनाओ में मिल का पत्थर साबित होने मे सहयोग मिलेगा। कार्यशाला में उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, चित्तौडग़ढ़ और राजसमंद जिलों मे राजीविका स्वयं सहायता समूह मे कार्यरत एरिया कोर्डिनेटर, आरपीआरपी, कलस्टर लेवल फेडरेशन के मैनेजर और दो-दो पदाधिकारियो सहित लगभग 850-900 महिलाओ ने भाग लिया। कार्यशाला के आमुखीकरण का प्रेजेंटेशन राजीविका जयपुर के प्रतिनिधि राकेश और स्वप्निल, वाईपी और जिला कार्यालय के आकाश शर्मा, शुभम सोनी, ललित जिनग, मेघा चौबीसा, हरिओम सिंह राव ने दिया। अंत मे जिला परियोजना प्रबंधक ने आभार जताया।

उल्लास नवभारत साक्षरता की आमुखीकरण कार्यशाला सम्पन्न
उदयपुर, 29 जनवरी। उल्लास नवभारत साक्षरता विषय पर एक दिवसीय पीईईओ स्तरीय आमुखीकरण कार्यशाला जिला साक्षरता एवं सतत् शिक्षा अधिकारी महिपाल सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में बुधवार को राउमावि चिकलवास के सभागार में हुआ। ब्लॉक साक्षरता समन्वयक अषोक कुमार ने बताया कि कार्यषाला में ब्लॉक बडगॉव के मुख्य ब्लॉक षिक्षा अधिकारी मुकेष पालीवाल, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक षिक्षा अधिकारी श्रीमती आषा मोगिया एवं समस्त पीईईओ की उपस्थिति में दक्ष प्रषिक्षक दीपक गौड़ व शरद पारीक ने उल्लास नवभारत साक्षरता द्वारा जीवन कौषल, वित्तीय साक्ष्रता, डिजिटल साक्षरता, कानूनी साक्षरता, सामुदायिक गतिषिलता, सामाजिक चेतना केन्द्र पंजीयन व पाठ्यक्रम की जानकारी दी। जिला साक्षरता एवं सतत् षिक्षा अधिकारी राठौड़ ने उदयपुर द्वारा उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम को गति प्रदान करने के लिये कई अभियान प्रचलन में है। मुख्य कार्य हमारे आसपास के क्षेत्र में जितने भी निरक्षर है, उनका चयन करके उन्हें साक्षर बनाने का विषेष प्रयास करें।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने पूर्व में जारी निर्देशों की पालना में ऑनलाइन-ऑफलाइन कक्षा संचालन के संबंध में आवश्यक जानकारी दी। अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक षिक्षा अधिकारी ने ब्लॉक बड़गांव में असाक्षरों के दिये गये लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण करने पर सभी का आभार जताया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!