जिला सैनिक बोर्ड की बैठक
उदयपुर, 12 दिसंबर। जिला सैनिक बोर्ड की बैठक गुरूवार को जिला कलेक्टर के निर्देशन एवं एडीएम सिटी वार सिंह की अध्यक्षता में कलेट्रेट सभागार में हुई।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल के.एस.भाटी (से.नि.) ने बताया की बैठक में पूर्व सैनिकों की समस्याओं के बारे में विस्तृत चर्चा की गई।एडीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि शहीदों के नाम से स्कूल नामकरण के लम्बित प्रकरण संबंधित कार्यालय को भिजवाएं एवं लगातार फॉलोअप करें। बैठक मे बोर्ड सामाजिक सदस्य एस.एस.रांका, पूर्व सैनिक बी.एस रांका, अभय सिंह, शंकरलाल, अर्जुन खराडी, भँवरलाल, नवल सिंह, अनोपसिंह, गोविन्द सिंह एवं सहायक प्रशासनिक अधिकारी भँवरसिंह, वरिष्ठ सहायक बसन्ता कुमारी आदि उपस्थित रहे।
माननीय राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागड़े 15 को उदयपुर आएंगे
उदयपुर, 12 दिसम्बर। माननीय राज्यपाल श्री हरिभाऊ किसनराव बागडे़ उदयपुर संभाग के दो दिवसीय प्रवास पर 15 दिसम्बर को उदयपुर आएंगे।
जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल ने बताया कि माननीय राज्यपाल 15 दिसम्बर को सुबह 10 बजे राजकीय विमान से डबोक स्थित महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से सड़क मार्ग से नाथद्वारा प्रस्थान करेंगे। श्रीनाथजी मंदिर में दर्शन-पूजा के उपरांत राजसमंद में विविध आयोजनों में भाग लेकर शाम 5.15 बजे उदयपुर सर्किट हाउस आएंगे। उनका रात्रि विश्राम उदयपुर में रहेगा। अगले दिन 16 दिसम्बर को माननीय राज्यपाल सुबह 8.30 बजे सांवरिया सेठ मंदिर चित्तौडगढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे। वहां से शाम 5.15 बजे राजकीय हेलीकॉप्टर द्वारा उदयपुर से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। जिला कलक्टर ने माननीय राज्यपाल महादेय की यात्रा के मद्देनजर सभी संबंधित अधिकारियों को निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
कर्नाटक के माननीय राज्यपाल श्री थावरचंद गहलोत 15 को उदयपुर में
उदयपुर, 12 दिसम्बर। कर्नाटक के माननीय राज्यपाल श्री थावरचंद गहलोत उदयपुर संभाग के दो दिवसीय प्रवास पर 15 दिसम्बर को उदयपुर आएंगे। जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल ने बताया कि माननीय राज्यपाल श्री गहलोत 15 दिसम्बर को दोपहर 12.30 बजे सड़क मार्ग से सर्किट हाउस उदयपुर पहुंचेंगे। तत्पश्चात दोपहर 1 बजे एक शादी समारोह में भाग लेंगे। उनका रात्रि विश्राम सर्किट हाउस उदयपुर में रहेगा। अगले दिन 16 दिसम्बर को सुबह 8.30 बजे सड़क मार्ग से चित्तौडगढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे।
प्रभारी सचिव आज उदयपुर में
उदयपुर, 12 दिसम्बर। खान एवं पेट्रोलियम विभाग के प्रमुख शासन सचिव तथा जिले के प्रभारी श्री टी रविकान्त दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को उदयपुर आएंगे।
जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल ने बताया कि प्रभारी सचिव शुक्रवार सुबह 8 बजे उदयपुर पहुंचेंगे। इसके पश्चात सुबह 10 बजे जिलास्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे। मध्याह्न पश्चात 3 बजे 14 दिसम्बर को प्रस्तावित महिला सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा एवं मौका निरीक्षण करेंगे। अगले दिन 14 दिसम्बर को मुख्यमंत्री महोदय के आतिथ्य में प्रस्तावित महिला सम्मेलन में उपस्थित रहेंगे।