चुनाव प्रेक्षक और जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली बैठक
एआरओ से जानी चुनावी तैयारियां, दिए निर्देश
उदयपुर, 5 अप्रैल। लोकसभा आम चुनाव- 2024 की तैयारियां अंतिम चरण में चल रही हैं। इस बीच भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त चुनाव प्रेक्षक भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी ओवैस अहमद राणा तथा जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल ने शुक्रवार को संसदीय क्षेत्र के सभी सहायक रिटर्निंग ऑफिसर तथा विभिन्न प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारियों की बैठक ली।
जिला निर्वाचन अधिकारी पोसवाल ने एआरओ वाइज होम वोटिंग, चुनाव ड्यूटी में लगे कार्मिकों के डाक मतपत्र से मतदान, एसएसटी-एफएसटी की ओर से की जा रही सीजर कार्रवाई, स्वीप एक्टिविटी, वोटर स्लीप व गाइड वितरण की कार्ययोजना आदि पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष और पारदर्शी निर्वाचन के लिए पूरे टीम के सामूहिक प्रयास आवश्यक है। निर्वाचन संबंधी दायित्वों का पूर्ण गंभीरता से निर्वहन किया जाए, ताकि विधानसभा चुनाव की तरह की उदयपुर जिले में लोकसभा चुनाव भी शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपादित हों। चुनाव प्रेक्षक राणा ने चुनावी तैयारियों की जानकारी लेते हुए संतोष व्यक्त किया। साथ ही सभी अधिकारियों को निष्पक्ष और पारदर्शी निर्वाचन प्रक्रिया के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम प्रशासन दीपेंद्र सिंह राठौड़ ने अवगत कराया कि ईवीएम का द्वितीय रेण्डमाईजेशन 13 अप्रैल को होगा। इसके बाद 14 एवं 15 अप्रैल को ईवीएम शिफ्टिंग होगी। सभी एआरओ को ईवीएम ट्रांसपोटेशन के लिए नियमानुसार वाहन मय जीपीएस एवं सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। एनआईसी के वरिष्ठ तकनीकी सहायक डॉ मजहर हुसैन ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान जिले के 1118 बूथों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था रहेगी। इसके लिए संबंधित फर्म की ओर से व्यवस्थाएं की जाएंगी। उन्हेंने सभी एआरओ से वेबकांस्टिंग सिस्टम व्यवस्था की प्री टेस्टिंग और मोनिटरिंग सुनिश्चित कराने का आग्रह किया।
बैठक में एडीएम सिटी राजीव द्विवेदी, नगर निगम आयुक्त व डाकमत पत्र प्रकोष्ठ प्रभारी रामप्रकाश, यूडीए ओएसडी व आचार संहिता प्रकोष्ठ प्रभारी जितेंद्र ओझा, गिर्वा एसडीएम रिया डाबी सहित गोगुन्दा, झाडोल, खेरवाड़ा, सलूम्बर, आसपुर और धरियावाद विधानसभा क्षेत्रों के सहायक रिटर्निंग अधिकारी व एसडीएम, विभिन्न प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।
ड्राईवर, क्लीनर का मतदान सुनिश्चित कराएं
जिला निर्वाचन अधिकारी पोसवाल ने कहा कि निर्वाचन ड्यूटी में लगने वाले वाहनों के ड्राईवर-क्लीनर की संख्या अधिक रहती है। ये लोग मताधिकार से वंचित नहीं रहने चाहिए। उन्होंने परिवहन विभाग को इसके लिए सूची प्राप्त कर उनके पोस्टल बैलट जारी कराकर मतदान सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
शत प्रतिशत हो होम वोटिंग
पोसवाल ने होम वोटिंग को लेकर विधानसभा वार जानकारी लेते हुए शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति के मद्देनजर मतदान दलों की संख्या बढ़ाने की आवश्यकता हो तो अविलम्ब अवगत कराएं, अतिरिक्त कार्मिक आवंटित कर दिए जाएंगे, लेकिन यह सुनिश्चित किया जाए कि जिन लोगों ने होम वोटिंग का विकल्प चुना है वे मतदान अवश्य कर पाएं।
एसडीएम खुद भी करें निगरानी
पोसवाल ने मतदाताओं को प्रलोभन देने या प्रभावित करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री यथा नकदी, मादक पदार्थ आदि की जब्ती में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने अवगत कराया कि उदयपुर में जब्ती कार्रवाई बहुत अच्छी चल रही है तथा उदयपुर की राजस्थान में दूसरी रैंक है। उन्होंने इसके लिए पूरी टीम की प्रशंसा की। साथ ही निगरानी तंत्र को और अधिक मुस्तैद करते हुए कार्रवाई में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी एसडीएम को स्वयं भी भ्रमण कर सीजर की कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया।
स्वीप एक्टिविटी में एसडीएम हों
जिला निर्वाचन अधिकारी पोसवाल ने जिले भर में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत चल रही स्वीप गतिविधियों की जानकारी ली। साथ ही सभी एसडीएम को स्वयं भी अपने क्षेत्र में संचालित बड़े मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों में भाग लेकर लोगों को मतदान का संदेश देने के लिए प्रेरित किया।