उदयपुर, 18 अक्टूबर। राज्य सरकार की बजट घोषणा की अनुपालना में मांसपेशीय दुर्विकास (मस्कुलर डिस्ट्रॉफी) से पीड़ितों को चलने की क्षमता प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाने के लिए व्हील चेयर क्रय करने हेतु वित्तीय सहायता प्रदान की जायेगी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक गिरीश भटनागर ने बताया कि इसके लिये आवेदन 7 नवंबर तक आमंत्रित किये गये हैं। आवेदक के पास मांसपेशीय दुर्विकास से ग्रसित विशिष्ट विकलांगता पीला अथवा नीला दिव्यांग प्रमाण पत्र व सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी राजस्थान राज्य का मूल निवासी होने का प्रमाण पत्र होना जरूरी है। आवेदक की आय एवं आयु की कोई सीमा लागू नहीं होगी। आवेदन के साथ प्रमाण पत्र, जनाधार कार्ड, आधार कार्ड, बैंक खाते की डायरी की प्रति लगानी होगी। निर्धारित तिथि तक प्राप्त आवेदन चयन समिति द्वारा जांच कर निदेशालय विशेष योग्यजन राजस्थान-जयपुर को भिजवाये जायेंगे।
विशेष योग्यजन पुरस्कार के लिये आवेदन शुरू
उदयपुर, 18 अक्टूबर। आगामी 3 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर विशेष योग्यजनों एवं विशेष योग्यजन के क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों, संस्थाओं, कार्यालयों एवं अन्य को राज्य एवं जिला स्तर पर सम्मानित करने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक गिरीश भटनागर ने बताया कि आवेदन की अन्तिम तिथि 21 अक्टूबर है। निर्धारित प्रारूप एवं निर्धारित श्रेणी में आवेदन करना आवश्यक होगा। पुरस्कार हेतु आवेदन 2 श्रेणी में किये जा सकेंगे। पहली श्रेणी सर्वश्रेष्ठ विशेष योग्यजन व्यक्ति एवं दूसरी श्रेणी विशेष योग्यजन के क्षेत्र में कार्य करने वाले सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति, स्वयंसेवी संस्था, कार्यालय, एजेंसियों एवं अन्य के लिये है। आवेदक को आवेदन के साथ वांछित दस्तावेज संलग्न करना आवश्यक होगा। प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच जिला स्तरीय समिति द्वारा की जाकर निदेशालय जयपुर भिजवाया जायेगा।
पंचकर्म चिकित्सा शिविर का सफल समापन, रोगियों को मिली राहत
गंभीर बीमारियों में आश्चर्यजनक परिणाम देती है पंचकर्म चिकित्सा पद्धति-वैद्य औदीच्य
उदयपुर, 18 अक्टूबर। राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिंधी बाज़ार में आयोजित पांच दिवसीय निःशुल्क पंचकर्म चिकित्सा शिविर का समापन शुक्रवार को हुआ। इस शिविर में राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों से आए कई रोगियों ने भाग लिया और आयुर्वेद की प्राचीन चिकित्सा पद्धति पंचकर्म से लाभान्वित हुए। शिविर प्रभारी वैद्य शोभालाल औदीच्य ने बताया, इस शिविर में कमर दर्द, घुटनों का दर्द, सायटिका, स्पॉन्डिलाइटिस, माइग्रेन, और फ्रोजन शोल्डर जैसे गंभीर रोगों का उपचार पंचकर्म विधियों से किया गया। वैद्य औदीच्य ने बताया कि हमारा लक्ष्य आयुर्वेदिक चिकित्सा को जन-जन तक पहुंचाना और इसे और अधिक लोकप्रिय बनाना है। ऐसे शिविर समाज में आयुर्वेद की पहुँच को व्यापक बनाने में सहायक होते हैं। वैद्य औदीच्य ने कहा, “रोगियों के चेहरों पर संतोष और राहत देखना हमारे प्रयासों की सफलता को दर्शाता है। शिविर में डॉ. ज्योति सिंह देवल, डॉ. शैलेन्द्र शर्मा, वैद्य संजय माहेश्वरी नर्स इंदिरा डामोर, वंदना शक्तावत, अंजना बारोठ, कंपाउंडर कंचन डामोर, हेमंत पालीवाल, चन्द्रेश परमार, कन्हैयालाल नागदा, परिचारक गजेंद्र आमेटा,निर्मेय सिंह भाटी, लालूराम गमेती आदि ने सेवाएं दी।
सज्जनगढ़ जैविक उद्यान व अभयारण्य तथा गुलाबबाग बर्ड पार्क का समय बदला
उदयपुर, 18 अक्टूबर। मौसम में परिवर्तन को देखते हुए वन विभाग के उप वन संरक्षक (वन्यजीव) कार्यालय के अधीनस्थ जैविक उद्यान सज्जनगढ़, वन्यजीव अभयारण्य सज्जनगढ़ तथा गुलाबबाग बर्ड पार्क में भ्रमण हेतु आने वाले पर्यटकों का समय सोमवार से आगामी आदेश तक परिवर्तित कर दिया गया है। उप वन संरक्षक देवेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि परिवर्तित समय के अनुसार जैविक उद्यान सज्जनगढ़ का समय प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे, वन्यजीव अभयारण्य सज्जनगढ़ 9 बजे से सायं 5ः30 बजे तक तथा बर्ड पार्क गुलाबबाग का समय प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक रहेगा।