अंत्योदय सेवा शिविर में दिव्यांगजनों को मिली राहत, खिले चेहरे

निभाई जिम्मेदारी-हर घर खुशहाली
उदयपुर, 15 दिसंबर। राज्य सरकार के कार्यकाल का 1 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर इन दिनों प्रदेश में विविध आयोजनों का सिलसिला जारी है। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशन में इन आयोजनों के जरिए राज्य सरकार ने समाज के प्रत्येक वर्ग को विभिन्न प्रकार की सौगातें दी है। इसी क्रम में रविवार को कलक्ट्रेट परिसर स्थित डीओआईटी सभागार में जिला स्तरीय अंत्योदय सेवा शिविर हुआ। इसमें जयपुर में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण हुआ। साथ ही स्थानीय स्तर पर लाभ वितरण किया गया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक गिरीश भटनागर ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में उदयपुर ग्रामीण विधायक श्री फूल सिंह मीणा, समाजसेवी श्री रविन्द्र श्रीमाली, श्री राज लोढा, पूर्व मुख्य अभियंता विद्युत वितरण निगम लि. श्री बी.एल. खमेसरा एवं श्री नरपत सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे। जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शर्मा द्वारा दिव्यांगजन को स्कुटी एवं अंग उपकरण प्रदान किए गए।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में 19 ट्राईसाईकिल, 11 व्हीलचेयर, 02 सीपी चेयर, 40 स्मार्ट कैन, 03 डेजीप्लेयर, 13 कान की मशीन सहित अन्य अंग उपकरण अतिथियों द्वारा उपस्थित दिव्यांगजन को वितरित किये गए।
दिव्यांगजन की सेवा मानवता की सेवाः विधायक श्री मीणा
कार्यक्रम में उदयपुर ग्रामीण विधायक श्री फूलसिंह मीणा ने कहा कि दिव्यांगजन की सेवा समस्त मानवता की सेवा है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री शर्मा द्वारा दिव्यांगजन हेतु की गई बजट घोषणाओं की प्रशंसा करते हुए उनके क्रियान्वयन पर खुशी जाहिर की। इस दौरान कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा दिव्यांगजनों को नशामुक्ति की शपथ भी दिलवायी गई। संयुक्त निदेशक श्री भटनागर ने बताया कि कार्यक्रम में ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, वैशाखी तथा दिव्यांगजन के भोजन-पानी की व्यवस्था भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति द्वारा एडिप योजना अंतर्गत की गई। कार्यक्रम में भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति उदयपुर के श्री वर्धमान मेहता सहित आशाधाम आश्रम, नारायण सेवा संस्थान एव लवीना सेवा संस्थान के प्रतिनिधि एवं दिव्यांग बालक आदि उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!