दिव्यांग मतदाताओं की सहायता के लिए मतदान दिवस पर स्काउट गाइड बनेंगें दिव्यांग मित्र

डूंगरपुर, 19 अप्रैल। लोकसभा आम चुनाव-2024 के तहत मतदान दिवस पर स्काउट गाइड दिव्यांग मित्र बनकर करेंगें दिव्यांग मतदाताओं की सहायता। सी.ओ. स्काउट सुनील कुमार सोनी ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार जिलेें में राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के 02 वालियन्टर प्रत्येक बूथ पर दिव्यांग मतदाताओं की सहायता के लिए लगाया गया है। इस संबंध में इन वालियन्टयर्स का ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन आसपुर, बिछीवाड़ा, साबला, सागवाड़ा, डूंगरपुर, गलियाकोट, सीमलवाड़ा, चिखली में आयोजन किया गया। वालियन्टर प्रशिक्षण के दौरान दिव्यांग मतदाताओं को पैदल, व्हीलचेयर और स्ट्रेचर के माध्यम से मतदान केंद्र पर लाना और ले जाना, पीने के पानी की व्यवस्था, पंक्तिबद्ध रूप से खड़े होने की व्यवस्था, आदि में सहयोग करने का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान सीबीईओ आसपुर नवीन प्रकाश जैन, सीबीईओ सागवाड़ा नरेन्द्र भट्ट, सीबीईओ साबला कुलदीप जैन, ने स्काउट गाइड को मार्गदर्शन प्रदान किया। प्रशिक्षण दल में जमनालाल चौबीसा, सोहनलाल भगोरा, भैरूलाल कटारा, विष्णु कुमार एकोत, सूरज पारगी, ब्लॉक वार स्काउटर गाइडर प्रशिक्षण प्रदान कर रहे है। मतदान दिवस पर सभी स्काउट गाइड यूनिफार्म में रहेंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!