प्रतापगढ़ए 2 मई। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र तक पहुंचाने एवं आमजन और वंचित वर्ग को महंगाई से राहत देने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा प्रदेशभर में महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जा रहे है। इन कैंपों में जरूरतमंद व पात्रों का राज्य सरकार की 10 प्रमुख योजनाओं में रजिस्ट्रेशन कर योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। जिले में चल रहे महंगाई राहत कैंपों के माध्यम से गांव.गांव पहुंच रही सरकार मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड के माध्यम से विभिन्न योजनाओं में आम लोगों को राहत दे रही है।
मुख्यमंत्री साब रो धन्यवा दः प्रतापगढ़ जिले के धरियावद उपखंड के गाडरियावास में आयोजित शिविर में कुछ राहत मिलने की उम्मीद से पहुंची धुलकी को जब सभी योजनाओं का लाभ मिला तो उसने खिलखिलाते हुए स्थानीय भाषा में कहा कि ष्ष् सरकार सभी योजनाओं रो लाभ एक ही जगह दई री हैए मुख्यमंत्री साब रो धन्यवाद। शिविर प्रभारी एवं उपखंड अधिकारी राजलक्ष्मी ने बताया कि शिविर में पहुंची धुलकी के जनाधार का पंजीयन कराते हुए पात्रता के आधार पर सभी 9 योजनाओं में लाभान्वित करते हुए मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड सौंपे गए।
राहत पाकर हर्षाये रामलाल और केसियाः इसी तरह से गाडरियावास में आयोजित कैंप पहुंचे रामलाल को 8 योजनाओं तथा केसिया को 7 योजनाओं में मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्राप्त होने पर दोनों ने हर्षाते हुए कहा कि सरकार गरीबों के लिए अच्छा काम कर रही है।
सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने मंगलवार को अम्बावली में किया केम्प का निरीक्षण किया
सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने मंगलवार को अम्बावली में महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण किया और लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए। शिविर में सहकारिता मंत्री आंजना के साथ उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मल्होत्राए विशिष्ट अतिथि के रूप में मनोहर लाल आंजना पूर्व प्रधान छोटीसादड़ीए तहसीलदार मनमोहन गुप्ता आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजीव गांधी युवा मित्र समकित द्वारा किया गया।
जिला कलक्टर ने किया मगरी महंगाई राहत शिविर का निरीक्षण
जिला कलक्टर डॉ– इन्द्रजीत यादव ने धमोत्तर में ग्राम पंचायत मगरी में महंगाई राहत कैम्प का निरीक्षण किया व व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला कलक्टर यादव ने वहां उपस्थित व्यक्तियों को पंजीकरण के उपरान्त मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किये। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा.निर्देश दिए। मौके पर उपखंड अधिकारी राजेश कुमार नायक व अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
जिला कलक्टर डॉ– इन्द्रजीत यादव ने बताया कि 31 जिले में महंगाई राहत कैम्पों का आयोजन किया गया। 20 स्थाई राहत कैम्पों के साथ.साथ ग्राम पंचायतों में 8 एवं नगरीय वार्डो में 03 शिविर आयोजित किए गए। ग्रामीण क्षेत्रों तथा शहरी क्षेत्रों में व्यक्तियों द्वारा राज्य सरकार की महंगाई से राहत देने वाली दस जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए पंजीयन करवाया गया।
आज यहां आयोजित किए गए शिविर
जिला कलक्टर डॉ– इन्द्रजीत यादव ने बताया कि प्रषासन गांवों के संग एवं महंगाई राहत षिविर के तहत मंगलवार को जिले की प्रतापगढ़ की ग्राम पंचायत पील्लुए मगरोड़ाए धमोत्तर की मगरीए दलोट के सालमगढ़ए पीपलखूंट की जेथलियाए सुहागपुरा की मोटामायंकाए छोटीसादड़ी की अम्बावली व धरियावद की गाडरियावास में षिविर आयोजित किए गए।
इन स्थानों पर लगेंगे आगामी दिवस में शहरी क्षेत्र में शिविर
जिला कलक्टर ने बताया कि प्रषासन शहरों के संग एवं महंगाई राहत षिविर के तहत मंगलवार को प्रतापगढ़ की तलाई मौहल्ला सामुदायिक भवनए छोटीसादड़ी के बुहरानी हाॅलए धरियावद के गांधी ग्राउंड में षिविर आयोजित हुआ व आगामी दिवस 3 व 4 मई को वार्ड संख्या 7 व 8 के षिविर प्रतापगढ़ के तलाई मौहल्ला सामुदायिक भवनए छोटीसादड़ी के वार्ड संख्या 4 के राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोदावरी बस्ती में 3 मई तकए वार्ड संख्या 4 के षिविर धरियावद के गांधी ग्राउंड में 3 मई तक षिविर आयोजित होेंगे।
इन स्थानों पर लगेंगे आगामी दिवस में ग्रामीण क्षेत्र में शिविर जिला कलक्टर ने बताया कि प्रषासन गांवों के संग एवं महंगाई राहत षिविर के तहत 3 व 4 मई को प्रतापगढ़ के बड़ीलाॅकए धमोत्तर के बरड़ियाए दलोट के बड़ी साखथलीए पीपलखूंट के सोबनियाए सुहागपुरा के वीरपुरए छोटीसादड़ी के अम्बावली व धरियावद के नलवा में षिविर आयोजित होगा।
स्थायी कैंप निरंतर जारी
जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में 20 स्थानों पर स्थाई कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है। जिले में नगर परिषद् परिसर प्रतापगढ़ए पंचायत समिति परिसर प्रतापगढ़ए नगर पालिका परिसर छोटीसादड़ीए पंचायत समिति परिसर छोटीसादड़ीए नगर पालिका परिसर धरियावदए तहसील कार्यालय परिसर धरियावदए राजीव गांधी सेवा केन्द्र जलोदा जागीरए राजीव गांधी सेवा केन्द्र केसुन्दाए राजीव गांधी सेवा केन्द्र मुंगाणाए उपखण्ड कार्यालय पीपलखुंट परिसरए तहसील कार्यालय परिसर सुहागपुराए राजीव गांधी सेवा केन्द्र दलोट राजीव गांधी सेवा केन्द्र देवगढ़ए राजीव गांधी सेवा केन्द्र बारावरदाए राजीव गांधी सेवा केन्द्र रठांजनाए राजीव गांधी सेवा केन्द्र सालमगढ़ए राजीव गांधी सेवा केन्द्र घंटालीए मोखमपुरा चैराहा बस स्टेण्डए राण्उण्माण्विण् नई आबादी अरनोद व शौली हनुमान मंदिर परिसर धर्मशाला में स्थायी महंगाई राहत कैम्प निरंतर रूप से कार्य कर रहे हैं। आमजन इन स्थायी कैंप में जाकर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
प्रतापगढ़ जिले में महंगाई राहत कैम्प में हुए 30 हजार 51 पंजीकरण
प्रतापगढ़, 02 मई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों को लेकर में भारी उत्साह है। षिविरों में आमजन रुचि ले रहे हैं व भारी भीड़ उमड़ रही है।
जिला कलक्टर डाॅ. इन्द्रजीत यादव ने बताया कि महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत आज मंगलवार को जिले में 30 हजार 51 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया।
इन योजनाओं में लाभार्थियों ने प्राप्त किया लाभ
जिला कलक्टर ने बताया कि मंगलवार को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के लिए 5675 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही कार्ड वितरित किए गए। मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा के लिए 5675 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही कार्ड वितरित किए गए।मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना के लिए 2017 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही कार्ड वितरित किए गए। मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना के लिए 2689 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही कार्ड वितरित किए गए।मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना के लिए 688 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही कार्ड वितरित किए गए। अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के लिए 4775 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही कार्ड वितरित किए गए।मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के लिए 3639 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही कार्ड वितरित किए गए। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए 2364 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही कार्ड वितरित किए गए।मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लिए 2263 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही कार्ड वितरित किए गए। इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के लिए 266 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही कार्ड वितरित किए गए।
—