उदयपुर। देव प्रबोधनी एकादशी के पावन अवसर पर, मंगलवार 12 नवम्बर को शक्तिनगर के वैकुण्ठ धाम द्वारा भव्य प्रभात फेरी का आयोजन किया गया।
वैकुण्ठ धाम के गुरुजी शैलेश जी ब्रिजवानी ने बताया कि देव प्रबोधनी एकादशी के इस पावन पर्व पर, भक्तों की संगत ने भजन-कीर्तन के साथ भव्य प्रभात फेरी निकाली। यह प्रभात फेरी प्रातः 6 बजे वैकुण्ठ धाम से शुरू होकर शक्तिनगर के सबसे पहले माता भगवती मंदिर पर पहुंची, जहां मंदिर के सेवाधारियों द्वारा भक्तों का भव्य स्वागत किया गया।
इस प्रभात फेरी का स्वागत जगह-जगह पर पुष्पवर्षा, आतिशबाजी और भक्तिमय उत्साह के साथ किया गया। शक्तिनगर स्थित पूज्य बिलोचिस्तान पंचायत और श्री सनातन धर्म सेवा समिति के पदाधिकारियों ने भी पुष्पवर्षा और झूलेलाल प्रसाद के वितरण के साथ भक्तों का हार्दिक स्वागत किया। शक्ति नगर के कार्नर पर स्थित अंबे माता मंदिर पर भी विशेष आयोजन के साथ प्रभात फेरी का स्वागत किया गया, करीब प्रातः 7:30 बजे, प्रभात फेरी का समापन शक्ति नगर स्थित सन्त निवास वैकुण्ठ धाम पर हुआ, जहां सत्संग और सेवा का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में श्रद्धालुओं ने पूर्ण उत्साह और आस्था के साथ भाग लिया और देव प्रबोधनी एकादशी के इस विशेष अवसर को भक्ति और सेवा के माध्यम से मनाया।