संगम में श्रद्धालुओं को मिल रहा स्काउट स्वयंसेवकों का संबल

प्रयागराज महाकुंभ – 2025
महाकुंभ प्रयागराज में सेवाएं दे रहे है हिन्दुस्तान स्काउट
राज्य सचिव औदिच्य ने किया निरीक्षण

उदयपुर, 5 फरवरी। प्रयागराज महाकुंभ- 2025 में पहुंच रहे श्रद्धालुओं को हिन्दुस्तान स्काउट्स एण्ड गाइड्स स्वयंसेवकों का अच्छा संबल मिल रहा है। स्वयंसेवक प्राथमिक चिकित्सा से लेकर घाटों पर अनुशासन बनाए रखने और अपनों से बिछड़े लोगों को परिजनों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
हिन्दुस्तान स्काउट एण्ड गाइड्स राजस्थान राज्य, राज्य मुख्यालय, उदयपुर एवं आईआईएफएल फाउंडेशन के सहयोग से विगत एक माह से हिन्दुस्तान स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 50 रोवर स्काउट्स महाकुंभ प्रयागराज में अपनी सेवाऐं दे रहे है। इसके तहत मुख्य रूप से प्राथमिक चिकित्सा, यातायात नियंत्रण, घाटों पर भीड़ नियंत्रण, गुमशुदा की तलाश, खोया-पाया विभाग, भटके हुए श्रद्धालुओं को रास्ता दिखाना, भोजन व्यवस्था, चिकित्सा ईकाइ की व्यवस्था, रेस्क्यू बोट, आपदा प्रबंधन, नाव एम्बुलेंस सेवा आदि सेवा कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। सहायक राज्य संगठन आयुक्त (स्का.), विशाल कुमार सैन ने बताया कि इन कार्यों में 10 रोवर स्काउट्स के द्वारा श्रद्धालुओं की सहायता हेतु अलग-अलग पारी में नाव एम्बुलेंस पर प्रशिक्षित युवाओं की टीम नाव एम्बुलेंस बोट में लाईफ जैकेट, रस्सियाँ, ऑक्सीजन पम्प नली, टॉर्च, रक्षा ट्यूब सहित अन्य जीवन रक्षक उपकरणों के साथ सेवाऐं दे रहे हैं।
संगठन के राज्य सचिव नरेन्द्र औदिच्य बसंत पंचमी स्नान से दो दिन पूर्व स्वयं महाकुंभ प्रयागराज के सेक्टर 21 में पहुंच कर वहां सेवाएं दे रहे रोवर स्काउट्स से मुलाकात कर उनकी हौंसला अफजाई की। रोवर स्काउट्स को भीड़ नियंत्रण, गुमशुदा के परिजनों से मिलाना एवं श्रद्धालुओं हेतु स्नान जाने वाले रास्ते को साफ रखना आदि के आवश्यक निर्देश दिए। हिन्दुस्तान स्काउट्स एण्ड गाइड्स संगठन द्वारा किये जा रहे उक्त श्रेष्ठ कार्यों से प्रभावित होकर प्रयागराज गंगाप्रसार थाना अधिकारी जिनके क्षेत्र में सेक्टर 21 भी है उन्होंने हिन्दुस्तान स्काउट्स एण्ड गाइड्स से 50 रोवर स्काउट्स की ओर मांग की एवं राज्य सचिव को पत्र लिखकर संगठन द्वारा किये जा रहे कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!