उदयपुर, 2 जनवरी। आजादी के 100 वर्ष यानी 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के उद्देश्य से जारी विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ मंगलवार को मावली ब्लॉक के खेमपुर ग्राम पंचायत में पहुंचा, जहां अतिथिगणों द्वारा स्वागत किया गया।
कार्यकम में अतिथि समाजसेवी कृष्णगोपाल पालीवाल, रोशन लाल सुथार, कैलाश गाडरी, प्रमोद सामोता, सरपंच खेमपुर बाबुलाल गाडरी, केशव छाजेड, चन्द्रशेखर शर्मा, हीरालाल जाट, सम्पत सामोता, हेमराज गाडरी आदि ने ग्रामीणों को इस कार्यक्रम की जानकारी देकर इसका लाभ लेने की बात कही। शिविर के दौरान उपखण्ड अधिकारी श्रीकान्त व्यास, विकास अधिकारी शैलेन्द्र पी. खींची, नायब तहसीलदार सम्पत सिंह भाटी व अन्य ब्लॉक लेवल अधिकारी उपस्थित थे। शिविर में उपस्थित सभी लोगो को हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ दिलाई गई। शिविर के दौरान उपस्थित ग्रामीणो को विभिन्न योजनाओं के बुकलेट, कलेण्डर, पेम्पलेट इत्यादि दिये गये। तीन किसानों को मृदा हेल्थ कार्ड तथा 6 किसानों को कृषि ऋण के चैक बांटे गये। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बीपी, शुगर व हिमोग्लोबिन की जांच की गई एवं आवश्यक दवाइयां दी गई। स्थानीय विद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी एवं प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पारितोषिक प्रदान किया गया।