उदयपुर के पुलिस महानिरीक्षक की की रिपोर्ट पर डीजीपी ने निलंबन आदेश जारी किए
उदयपुर, संवाद सूत्र। बांसवाड़ा जिले के मानगढ़ धाम पर पिछले महीने आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के दौरान आपस में झगड़ने वाले राजस्थान पुलिस के उप अधीक्षक तथा एक इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया। पुलिस मुख्यालय ने मामले में जांच रिपोर्ट मिलने के बाद उनके निलंबन के आदेश जारी कर दिए। इस मामले में उदयपुर के पुलिस महानिरीक्षक ने अपनी रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय भेजी थी।
मिली जानकारी के अनुसार उदयपुर के अभय कमांड सेंटर पर तैनात उप अधीक्षक विवेक सिंह राव तथा बांसवाड़ा जिले के सागवाड़ा थाने पर नियुक्त इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया गया। उप अधीक्षक को निलंबन अवधि में पुलिस मुख्यालय जयपुर जबकि इंस्पेक्टर शैेलेंद्र सिंह को डूंगरपुर पुलिस लाइन में उपस्थिति देनी होगी। बताया गया कि पिछले महीने बांसवाड़ा जिले के मानगढ़ धाम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा के दौरान रस्सा जमा कराने की बात पर पुलिस उप अधीक्षक विवेक सिंह राव और इंस्पेक्टर शैलेन्द्र सिंह के बीच कहासुनी के बाद हाथापाई हो गई थी। साथी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों ने बीच—बचाव कर उन्हें दूर किया। मामले में पुलिस उप महानिरीक्षक प्रफुल्ल कुमार ने इस घटना का वीडियो वायरल होने पर प्रसंज्ञान लिया और दोनों पुलिस अधिकारियों ने जबाव मांगा। मामले की जांच उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजना सुखवाल को सौंपी थी। जिन्होंने इस घटना को लेकर जांच के बाद दोनों अधिकारियों के बीच झगड़े की घटना को अनुशासनहीनता माना था और दोनों को अभद्रता का दोषी माना। इस मामले की रिपोर्ट महानिरीक्षक प्रफुल्ल कुमार ने पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा को भेजी थी। जिस पर उन्होंन कार्रवाई करते हुए दोनों पुलिस अधिकारियों को दोषी माना तथा उनके निलंबन के आदेश जारी कर दिए।