उदयपुर, 09 अगस्त। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी शनिवार सुबह 11ः20 बजे वायुयान से उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगी और यहां से सड़क मार्ग से सलूंबर जाएंगीं। वे वहां दिवंगत विधायक स्व. श्री अमृतलाल मीणा को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके परिजनों से संवाद करेंगीं। वे सलूंबर से ही सड़क मार्ग द्वारा जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगी।
उड़ीसा के उपमुख्यमंत्री आज उदयपुर आकर नाड़ोल जाएंगे
उदयपुर, 09 अगस्त। उड़ीसा के कृषि एवं किसान सशक्तिकरण ऊर्जा मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री के.वी.सिंह देव शनिवार 10 अगस्त को सुबह 11.20 बजे उदयपुर के एयरपोर्ट पहुंचेंगे और यहां से सड़क मार्ग द्वारा नाडोल के लिए प्रस्थान करेंगे। वे 12 को पुनः उदयपुर पहुंचकर रात्रि 8 बजे डबोक एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।