उप मुख्यमंत्री सुश्री दिया कुमारी व डॉ. प्रेम चन्द बैरवा  ने संभाला पदभार

जयपुर,15 दिसंबर। उप मुख्यमंत्री सुश्री दिया कुमारी ने शुक्रवार को शपथ ग्रहण के पश्चात मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा एवं केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की     उप​स्थिति में शासन सचिवालय में अपना पदभार ग्रहण किया। शासन सचिवालय के मुख्य भवन के प्रथम तल पर स्थित अपने कार्यालय में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उन्होंने कार्यभार संभाला। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार प्रदेश के सर्वांगीण विकास तथा समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए कार्य करेगी। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे, सांसद श्री रामचरण बोहरा, श्री सी.पी.जोशी,विधायक श्रीमती दीप्ति किरण माहेश्वरी, महंत बालमुकुंदाचार्य, पूर्व उप नेता प्रतिपक्ष श्री सतीश पूनिया एवं पूर्व विधायक श्री अशोक परनामी उपस्थित रहे।

उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेम चन्द बैरवा ने शुक्रवार को विधिवत पूजा अर्चना के बाद शासन सचिवालय में पदभार सँभाला। डॉ. बैरवा ने कहा कि राज्य के विकास के लिए प्रदेश के हर वर्ग के साथ मिलकर उनके विकास के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि बतौर उपमुख्यमंत्री उनकी प्राथमिकताएँ केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को प्रदेश के अंतिम छोर तक पहुँचाना रहेगा। इसके साथ ही प्रदेश में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में कार्य करेंगे।

उपमुख्यमंत्री डॉ. बैरवा ने इससे पहले रामनिवास बाग में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम में पद और गोपनीयता की शपथ ली।

गणेश मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की ख़ुशहाली की कामना की : उपमुख्यमंत्री ने शपथ ग्रहण से पूर्व मोतीडूँगरी स्थित गणेश मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना कर प्रदेश की ख़ुशहाली और समृद्धि की कामना की। उपमुख्यमंत्री का मंदिर के पुजारियों ने दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!