राजसमंद। शासन सचिव आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा जयपुर के निर्देशों की अनुपालना में अतिरिक्त जिला कलक्टर व प्रभारी अधिकारी आपदा प्र. एवं नागरिक सुरक्षा, राजसमन्द, रामचरन शर्मा ने एक आदेश जारी कर जिलें में जिला त्वरित कार्यवाही दल, इमरजेन्सी ऑपरेशन सेंटर नियन्त्रण कक्ष के लिये तीन पारियों में प्रशि़क्षत स्ंवय सेवकों की प्रति पारी 4 कुल 12 प्रशिक्षित स्ंवयसेवको की 1 फरवरी से 28 फरवरी तक के लिये राउण्ड द क्लाक ड्यूटी लगायी है।
जारी आदेशानुसार प्रथम पारी सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक के लिये चन्द्र सिंह, नरेन्द्र ठाकुर, चेतन बन्धु व श्रीमति सोमा को लगाया गया है। जिसमें पारी प्रभारी चन्द्र सिंह रहेंगे।
इसी प्रकार द्वितीय पारी दोपहर 2 बजे से रात्री 10 बजे तक पारी में प्रयाग पवंार, सुनिल कुमार, विनोद कुमार लौहार व शिवदयाल रज्जक को लगाया गया है। जिसमे पारी प्रभारी प्रयाग पवंार रहेंगे।
इसी प्रकार तीसरी पारी रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक में कमलेश धोबी, अनिल कुमार, मोहम्मद आरीफ व नितिन कुमावत को लगाया गया है। जिसमे पारी प्रभारी कमलेश धोबी रहेंगे।
जिला इमरजेन्सी ऑपरेशन सेंटर के लिये वरिष्ठ सहायक, मुकुन्द सोनी प्रभारी होंगे व आवश्कता पडने पर रेस्क्यू के लिये टीम रवाना करेगे। जिला इमरजेन्सी सेंटर के दूरभाष संख्या 02952-220569 है।
–00–
उŸार मैट्रिक छात्रवृति योजनान्तर्गत आवेदन की
अन्तिम तिथि 28 फरवरी
शैक्षणिक सत्र 2022-23 में राजस्थान के मूल निवासियों के लिए अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/विशेष समूह योजना (पूर्व में विशेष पिछडा वर्ग)/ अन्य पिछडा वर्ग/आर्थिक पिछडा वर्ग/विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु/मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा उŸार मैट्रिक छात्रवृति योजनाओं मंे राज्य की राजकीय/निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं एवं राज्य के बाहर की राजकीय, राष्ट्रीय स्तर एवं मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं के पाठ्यक्रमों में प्रवेशित/अध्ययनरत शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों द्वारा वेबसाइट www.sjmsnew.Rajasthan.gov.in/scholarship अथवा एसएसओ पोर्टल पर ैब्भ्व्स्।त्ैभ्प्च् ैश्रम् ।च्च् क्लिक कर पेपरलेस आवेदन पत्र आॅनलाईन पंजीकरण करने, आवेदन पत्र भरने के लिए तिथियां निर्धारित की गई है।
यह जानकारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक जय प्रकाश ने देते हुऐ बताया कि उŸारमैट्रिक छात्रवृति के लिए विद्यार्थियों के द्वारा पेपरलेस आॅनलाइन आवेदन पत्र पंजीकरण कर आॅनलाईन आवेदन पत्र भरने एवं षिक्षण संस्थानों द्वारा नवीन पंजीयन/पूर्व में पंजीकृत की मान्यता एवं पाठ्यक्रमवार फ्री सस्ट्रक्चर अद्यतन करने के लिए पूर्व निर्धारित अंतिम तिथि/पोर्टल बंद करने की तिथि 28 फरवरी की गई है।
उन्होने बताया कि उŸारमैट्रिक छात्रवृति संबंधी विस्तृत जानकारी www.sjmsnew.Rajasthan.gov.in/scholarship पर देखी जा सकती है एवं विभागीय जिला कार्यालय में व्यक्तिशः एवं दूरभाष नं 1800-180-6127 पर जानकारी प्राप्त कर सकते है।
उन्होने बताया कि उŸारमैट्रिक छात्रवृति का आवेदन करते समय विद्यार्थियों को मूल दस्तावेजों को रंगीन स्कैन कर पोर्टल पर यथास्थान अपलोड करना होगा।
–00–
जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में प्रवेश की अंतिम तिथि 8 फरवरी
जवाहर नवोदय विद्यालय राजसमन्द में कक्षा 6 के सत्र 2023-24 की प्रवेश प्रकिया चल रही हैं। सत्र में आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी थी जिसे अब केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली ने बढ़ाकर 8 फरवरी कर दिया हैं। यह जानकारी जवाहर नवोदय विद्यालय प्राचार्य ने दी।
उन्होने बताया कि कक्षा 6 में प्रवेश के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किये जायेंगे। आवेदन विद्यालय की वेबसाइट www.navodaya.gov.in से किये जाएंगे। उन्होने बताया कि आवेदन में किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर कार्यालय समय में जवाहर नवोदय विद्यालय राजसमन्द में सम्पर्क कर सकते हैं।