दंत चिकित्सा शिविर में हुई 150 विद्यार्थियों के दांतो की जांच

उदयुपर। उदयपुर मेवाड़ राउंड टेबल-349 द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, देवाली में डॉ. पुलकित चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में एक दंत चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 150 छात्रोंके दंातो की जांच की गई।
टेबल अध्यक्ष अनुभव चौधरी व कोषाध्यक्ष हार्दिक पोरवाल ने बताया कि सभी बच्चों को दंात साफ रखने के लिये 150 डेंटल किट प्रदान किये गये। इस अवसर पर स्वास्थ्य शिक्षा और मौखिक स्वास्थ्य पर शिक्षण सत्र भी आयोजित किया गया। ािश्विर में करण अग्रवाल, प्रतीक हिंगर, दीपक भंसाली, दीपेश कोठारी, अनीश चौधरी, हार्दिक पोरवाल, रवि मुंद्रा, नमन पाटीदार, सौरभ मोदी, अमृता चौधरी, नीति पोरवाल, अर्चिता मुंद्रा, शीनुल पाटीदार की उपस्थिति थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!