उदयपुर, 12 अप्रेल। मालदास स्ट्रीट व्यापारी संस्था द्वारा दीपावली बम्पर योजना का शुभारम्भ किया, जिसके कूपन शनिवार को हनुमान जयंती से मालदास स्ट्रीट की सभी दुकानों पर उपलब्ध रहेंगे।
यात्रा संयोजक गजेन्द्र खाब्या, व संस्था अध्यक्ष लोकेश कोठारी ने बताया कि दो दिवसीय जीरावाला पार्श्वनाथ एवं नाकोड़ा की तीर्थ यात्रा पर करीब 75 सदस्य गए जहां माण्डवला जालौर जहाज मंदिर में खतरगच्छाधिपति आचार्य भगवंत जिनमणिप्रभ सूरिश्वर जी म.सा. एवं श्री नाकोड़ा भैरव तीर्थ के वाईस चेयरमैन लूणकरण जी बोथरा ने ईनामी कूपन योजना के कूपन का विमोचन किया। हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर प्रारम्भ योजना के लक्की ड्रा 2 नवम्बर को निकाला जाएगा। विमोचन के अवसर पर संस्था संरक्षक बलवंत बापना, महेश जैन, मोहन लोधा, लोकेश कोठारी, सह संयोजक लोकेश चौधरी, महामंत्री अर्पण जैन, उमेश जांगिड़, पवनेश चौधरी, राकेश चौधरी, भूपेन्द्र जैन सहित सभी सदस्य मौजूद थे।
यात्रा संयोजक गजेन्द्र खाब्या, व संस्था अध्यक्ष लोकेश कोठारी ने बताया कि दो दिवसीय जीरावाला पार्श्वनाथ एवं नाकोड़ा की तीर्थ यात्रा पर करीब 75 सदस्य गए जहां माण्डवला जालौर जहाज मंदिर में खतरगच्छाधिपति आचार्य भगवंत जिनमणिप्रभ सूरिश्वर जी म.सा. एवं श्री नाकोड़ा भैरव तीर्थ के वाईस चेयरमैन लूणकरण जी बोथरा ने ईनामी कूपन योजना के कूपन का विमोचन किया। हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर प्रारम्भ योजना के लक्की ड्रा 2 नवम्बर को निकाला जाएगा। विमोचन के अवसर पर संस्था संरक्षक बलवंत बापना, महेश जैन, मोहन लोधा, लोकेश कोठारी, सह संयोजक लोकेश चौधरी, महामंत्री अर्पण जैन, उमेश जांगिड़, पवनेश चौधरी, राकेश चौधरी, भूपेन्द्र जैन सहित सभी सदस्य मौजूद थे।