राजस्व गांव भगोराफला को ग्राम पंचायत का दर्जा दिलाने की मांग, पंचायतीराज चुनाव से पहले नए परिसीमन में शामिल करने का ज्ञापन सौंपा

डूंगरपुर, 20 जनवरी. बिछीवाड़ा पंचायत समिति के संचिया गांव के  राजस्व गांव भगोराफला को स्वतंत्र ग्राम पंचायत बनाने की मांग का ज्ञापन सोमवार को ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा। संचिया गांव निवासी दशरथ भगोरा ने बताया कि, ग्राम पंचायत में भगोराफला राजस्व गांव है। 2011 की जनसंख्या के अनुसार भगोराफला 2200अधिक मतदाता है। विधानसभा 2023 के चुनाव 2500 से मतदाताओं ने वोट डाला था। भगोराफला में दो प्राथमिक विद्यालय, एक संस्कृत विद्यालय और एक कृषि किसान केंद्र है। वर्तमान में पंचायत भवन जाने के लिए 6 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है। दो राजस्व गांव होने से भगोराफला में विकास के कार्य भी कम हो रहे है। इस दौरान , वेलाजी भगोरा, नारायणलाल भगोरा, रमेश भगोरा, रतना भगोरा, मंगला जी भगोरा, लालशंकर भगोरा, नगजी भगोरा, रमेश कोटेड, मोहन भगोरा सहित अन्य ग्रामीण जन मौजूद रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!