डूंगरपुर, 11 फ़रवरी। प्रदेश के सात मेडिकल कॉलेजों में कार्यरत यूटीबी कार्मिकों ने अपनी मांगों को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया है। मंगलवार से उन्होंने दो घंटे का कार्य बहिष्कार किया और काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। उनकी मांग है कि उन्हें सीएसआर रूल्स 2022 में शामिल किया जाए, स्थायी नियुक्ति दी जाए और वेतन बढ़ाया जाए।
डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज के यूटीबी कार्मिकों ने सुबह दो घंटे काम बंद रखा और प्रदर्शन किया। इससे कई विभागों का काम प्रभावित हुआ। यूटीबी कार्मिक संघ के अध्यक्ष रोहित चौबीसा, प्रभु पांडे और योगेश चौबीसा ने बताया कि 2017-18 में मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के साथ नियमानुसार भर्ती हुई थी, लेकिन अब तक वेतन बढ़ोतरी का लाभ नहीं मिला है। यूटीबी कार्मिक सात वर्षों से नियमित कर्मचारियों की तरह सेवाएं दे रहे हैं और कोरोना काल में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। राज्य स्तरीय बैठक में इन्हें सीएसआर रूल्स 2022 में शामिल करने की सिफारिश हो चुकी है, लेकिन सरकार ने अब तक इस पर अमल नहीं किया। कार्मिकों ने सरकार से डूंगरपुर, बाड़मेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, सिरोही, पाली और सीकर मेडिकल कॉलेजों के यूटीबी कर्मचारियों को सीएसआर रूल्स 2022 में शामिल करने, स्थायी नियुक्ति देने और वेतन बढ़ाने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मांगे नहीं मानी गईं तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।