उदयपुर, 13 दिसंबर : शहर के सुखेर थाना क्षेत्र में एक डिलीवरी ड्राइवर पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हमला करने और नकदी लूटने की घटना सामने आई है। पुलिस को दी शिकायत में हवेली मार्बल के मैनेजर कालूसिंह ने बताया कि गुरुवार को उनका ड्राइवर धुला पुत्र रगजी गोदाम से सामान लेकर निकला था। अंबेरी पुलिया पर दो अज्ञात व्यक्तियों ने रास्ता रोककर ड्राइवर के साथ मारपीट की और चाकू से हमला कर 3 हजार रुपए की नकदी लूट ली। घटना 12 दिसंबर को दोपहर 1 बजे के आसपास हुई बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कार की टक्कर से टूटी घर की बाउंड्री वॉल
उदयपुर, 13 दिसंबर : जिले के खेरवाड़ा थाना क्षेत्र में एक लापरवाह कार चालक द्वारा मकान और होटल को क्षति पहुंचाने का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता अनिल मीणा निवासी निचला करनाउवा ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 7 दिसंबर की शाम करीब 4 बजे के आसपास एक कार चालक ने तेज गति और लापरवाही से चलाते हुए उनके मकान की बाउंड्री वॉल, होटल और लोहे के गेट को टक्कर मार दी। हादसे से बाउंड्री वॉल और गेट पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। घटना के समय अनिल मीणा और उनकी पत्नी कविता देवी घर पर मौजूद थे। पीड़ित मकान मालिक की शिकायत पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।
चोरों ने बनाया रिटायर्ड बैंक कर्मचारी के घर को निशाना
उदयपुर, 13 दिसंबर : शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र के सुंदरवास इलाके में अज्ञात चोरों ने एक रिटायर्ड व्यक्ति के मकान को निशाना बनाया। घटना 11 दिसंबर की रात लगभग 7:45 बजे की है। शिकायतकर्ता दिनेश माहेश्वरी ने बताया कि उनके मकान में अज्ञात चोरों ने घुसकर चोरी की। रिटायर्ड बैंक कर्मचारी दिनेश माहेश्वरी सुंदरवास के ओस्वाल नगर में रहते हैं। जहां घुसकर चोरों ने कीमती सामान और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
परिवार के साथ मारपीट, मामला दर्ज
उदयपुर, 13 दिसंबर : शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में एक परिवार के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता सोहनलाल पुत्र सवराम निवासी कानपुर खरबडिया ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों सुरेश पुत्र मोहन, मनीष और ताराबाई ने उसके व उसके परिवार के सदस्यों पर हमला किया और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
दरगाह पर जेबकतरे ने निकाले 31 हजार
उदयपुर, 13 दिसंबर : शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र की अंबावगढ़ दरगाह पर एक व्यक्ति की जेब से 31 हजार रुपए चोरी होने का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता शाकीर खान निवासी मंदसौर ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह बुधवार को दरगाह पर गया था, जहां अज्ञात व्यक्ति ने उसकी जेब से 31 हजार रुपए की नकदी निकाल ली। चोरी की घटना का उसे काफी देर बाद पता चला। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। दरगाह क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और कीमती सामान की सुरक्षा करने की अपील की है।