डूंगरपुर की दीपिका कुवैत में बनी नजीरा

इस्लाम अपनाया; सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर कहा- पति और ससुराल पक्ष से परेशान थी
उदयपुर। अपने बॉयफ्रेंड के साथ कुवैत भागी दो बच्चों की मां डूंगरपुर की दीपिका ने इस्लाम धर्म अपना लिया है। अब वह दीपिका से नजीरा बन गई है। दीपिका उर्फ नजीरा का 4 मिनट 59 सैकण्ड का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें उसके इस्लाम कबूल किए जाने का जिक्र किया है।
इस बीच पता चला है कि दीपिका ने 13 जुलाई को अपने पति मुकेश पाटीदार को वाट्सऐप कॉल किया था। जिसमें उसने जिक्र किया था कि उसकी वजह से वह परेशान रहते थे, इसलिए वह उनकी जिंदगी से निकल गई। जिसके दो दिन बाद मुकेश मुम्बई से डूंगरपुर लौटा तथा चीतरी थाने में पत्नी के लापता होने की शिकायत दी थी।
एक महीने तक तलाशा, दीपिका का वायरल फोटो आया सामने
पता चला है कि दीपिका के पति मुकेश ने एक महीने तक उसकी हर जगत तलाश की। वह दोनों तरफ के रिश्तेदारों के यहां गया और उनसे संपर्क में रहा। किन्तु उसे अपनी पत्नी का पता नहीं चला। उसके अंतिम बार फोन पर बात करने के एक महीने बाद मुकेश को इंटरनेट मीडिया के जरिए उसके वायरल फोटो का पता चला, जिसमें वह मुस्लिम युवक के साथ बुर्का पहने दिखाई दे रही थी। युवक का पता लगाया तो खुलासा हुआ कि वह गुजरात के हिम्मतनगर क्षेत्र के नवानगर का इरफान हैदर था। जिसके घर पहुंचा तो खुलासा हुआ कि वह उसके साथ कुवैत जा चुकी है। उसके बाद ही उसने पुलिस अधीक्षक को बताया कि उसकी पत्नी का ब्रेन वॉश कर एक युवक उसे अपने साथ कुवैत ले गया और उसका धर्म परिवर्तन करा दिया।
वीडियो में खुद को दीपिका उर्फ नजीरा कहा
इंटरनेट मीडिया पर वायरल वीडियो में दीपिका खुद को दीपिका उर्फ नजीरा कहकर बोल रही है। दीपिका ने कहा- मैंने परेशान होकर घर छोड़ा है। मेरे साथ 10 सालों से क्या-क्या हो रहा था? बच्चों के कारण बर्दाश्त कर रही थी, लेकिन ये बर्दाश्त नहीं हुआ, तब ये कदम उठाया है। मैं अपनी मर्जी से यहां आई हूं। मैंने अपनी मर्जी से इस्लाम कबूल किया है। सब कुछ मैंने अपनी मर्जी से किया है।
ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप, बताया 7 बार सुसाइड करने की कोशिश भी की
दीपिका उर्फ नजीरा ने वीडियो में अपने ससुराल पक्ष और ससुर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ससुर पर रात के समय उसके कमरे का दरवाजा खटखटाने और गलत तरीके से छूने की कोशिश जैसे कई आरोप लगाए हैं। दीपिका का कहना था कि उसने यह बात अपने पति, पिता और परिवार के लोगों को कई बार बताई लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। पति ने जब साथ नहीं दिया और परेशान होकर उसने 7 बार सुसाइड करने का प्रयास भी किया। पिता की समझाइश पर दो—तीन दिन ठीक रहता लेकिन ससुर की हरकतें शुरू हो जाती थीं।
पति के साथ नहीं थे अच्छे संबंध
वायरल वीडियो में दीपिका उर्फ नजीरा ने कहा- पति मुकेश को कई बार मुंबई अपने साथ ले जाने के लिए भी कहा, लेकिन ध्यान नहीं दिया। पति ने मुंबई साथ नहीं ले जाने और मर जाने तक की धमकी दी। इससे मैं और अधिक परेशान हो गई। परेशान होकर मैंने घर छोड़ने का मन बना लिया था।
बच्चे जान से ज्यादा प्यारे
दीपिका का कहना है कि उसे अपने बच्चे जान से भी ज्यादा प्यारे हैं। उसका कहना है कि उसे भी मीडिया के सामने बोलने का मौका दिया जाना चाहिए। वह आग्रह करती है कि उसे परेशान नहीं किया जाए। दीपिका ने उसे धमकियां मिलने की बात भी कही है। अभी भी समाज के लोग कुवैत में भी कॉल कर धमकियां देते हैं। बाहर कहीं मिल गई तो जिंदा नहीं छोड़ेंगे, मार देंगे। रोज ऐसी धमकियां देते हैं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!