शास्त्री और कुमावत की प्रतिमा स्थापित करने के निर्णय का विभिन्न संगठनों द्वारा स्वागत

उदयपुर 24 जून। कश्मीर में धारा 370 हटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले और उदयपुर से सुन्दर सिंह जी भण्डारी के साथ  श्यामाप्रसाद मुखर्जी के कश्मीर आन्दोलन में जाने वाले उदयपुर के स्व आचार्य  श्यामलाल कुमावत और स्व. भानु कुमार शास्त्री की नगर निगम द्वारा बाल उद्यान में प्रतिमा स्थापित करने का जो निर्णय लिया उसका स्वागत करते हुए विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने महापौर और समिति का आभार व्यक्त किया।
बजरंग सेना मेवाड़ के कमलेन्द्र सिंह पंवार ने इस आशय का संयुक्त वक्तव्य जारी करते हुए बताया कि विभिन्न संगठनों ने इस कार्य को प्रेरणास्पर्ध एवं आने वाले पीढ़ी के लिये ये प्रतिमाएं राश्ट्र प्रथम की पे्ररणा देती रहगी। उक्त बात आज संयुक्त पत्र लिखकर और बजरंग सेना मेवाड़ के प्रमुख कमलेन्द्र सिंह पंवार ने पहल कर सभी संगठनों के साथ संयुक्त वक्तव्य महापौर गोविन्द सिंह टांक तक पहुँचाया।
उन्होंने कहा कि जेल यात्रा के साथ-साथ अनेक यातनाओं को सहन करते हुए कश्मीर आन्दोलन में एक निशान एक प्रधान एक विधान के उस महायज्ञ में इन दोनों महान् व्यक्तियों ने राजस्थान से अपनी आहूति दी। आलोक संस्थान के संस्थापक आचार्य  श्यामलाल कुमावत और स्व. भानु कुमार  शास्त्री ने धारा 370 हटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और आंदोलन में जेल में भी रहे। इनके योगदान को देखते हुए नगर निगम द्वारा बाल उद्यान में प्रतिमा लगाई जा रही है इसके लिये नगर के विभिन्न संगठनों द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न संगठनों अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति के संरक्षक कर्नल प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, बजरंग सेना मेवाड़ के प्रमुख कमलेंन्द्र सिंह पंवार, अखिल भारतीय क्षत्रिय कुमावत समाज के युधिश्ठर कुमावत, भरत कुमावत, भारत विकास परिषद के राम जी वाश्र्णेय, डाॅ. जयराज आचार्य, संजीव भारद्वाज, मनीष तिवारी, संघ के हरिवल्लभ अजमेरा, रोटरी क्लब के पूर्व प्रांतपाल निर्मल सिंघवी, रोटरी क्लब के अध्यक्ष गिरिश मेहता सचिव विवेक व्यास, बजरंग बलि प्रचार समिति के पियूश सुखवाल, पवन सुखवाल, आलोक फतहपुरा के पूर्व प्राचार्य नारायण शर्मा, आलोक हिरण मगरी की पूर्व प्राचार्या अरूणा मेहता, आलोक पंचवटी की पूर्व प्रधानाध्यापिका सुमन दवे सहित विभिन्न संगठनों पदाधिकारियों ने नगर निगम का आभार व्यक्त किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!