पूर्व प्रधानमंत्री, “भारत – रत्न” श्रीमती इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि एवं देश के प्रथम गृह मंत्री, “लोह-पुरुष” सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई

उदयपुर। 31 अक्टूबर। पूर्व प्रधानमंत्री, “भारत – रत्न” श्रीमती इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि एवं देश के प्रथम गृह मंत्री, “लोह-पुरुष” सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती आज सुरजपोल स्थित देहात जिला कांग्रेस कार्यालय में मनाई गई।
उदयपुर देहात जिला कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संजीव राजपुरोहित ने बताया कि आज पूर्व प्रधानमंत्री, “भारत – रत्न” श्रीमती इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि एवं देश के प्रथम गृह मंत्री, “लोह-पुरुष” सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर दोनो महापुरुषों की तस्वीर पर माल्यार्पण कर एक गोष्ठी का आयोजन हुआ।
गोष्ठी में देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री “भारत-रत्न” श्रीमती इंदिरा गांधी देश की सबसे मजबूत और प्रभावशाली नेता थी। इंदिरा गांधी जी ने अपना सम्पूर्ण जीवन देश की सेवा में लगाया । साथ ही राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के महान प्रतिपालक, “लौह-पुरुष” सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए चौधरी ने कहा कि सरदार पटेल जी के अथक प्रयासों की वजह से अखंड भारत के निर्माण का स्वप्न पूर्ण हो सका। भारत के एकीकरण में उनके योगदान को सदैव याद रखा जाएगा।
देश की प्रगति एवम खुशहाली के लिए दोनों महान नेता अपनी अंतिम सांस तक देश के लिए समर्पित रहे। और आज के समय में दोनो महापुरुषों के आदर्शो को जीवन में उतारने की आवश्कता है।
इस अवसर पर देहात जिला कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष कचरू लाल चौधरी, बडगांव ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गुलाब सिंह राव, देहात जिला कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संजीव राजपुरोहित, देहात जिला कांग्रेस महासचिव महेश त्रिपाठी, लक्ष्मी लाल सोनी, दिनेश औदिच्य, रतन लाल पूर्बिया, सुरेश तराठी, किशन सिंह चुंडावत, लोकेश मेघवाल सहित कई पधाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!