फिरौती नहीं देने से युवक पर जानलेवा हमला

उदयपुर। जिले के फतहनगर में शनिवार को मोबाइल वॉटसएप कॉल पर बीस लाख रुपए की मांगी गई फिरौती नहीं देने पर युवक पर जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज हुआ है।
पुलिस के अनुसार फतहनगर के इण्टाली चौराहा स्थित वसंत विहार निवासी राज वैष्णव पुत्र बालूदास वैष्णव ने पुलिस को देवीलाल गाडरी, लक्ष्मण और उनके साथियों के खिलाफ दी रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों व द्वारा उससे व उसके भाई के फोन पर वॉटसएप कॉल कर 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी जो नहीं देने पर उन्होंने जालेवा हमला करने की कोशिश की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
दुष्कर्म कर रुपए हड़पने का आरोप
शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में युवती ने अलवर स्थित शिवाजी पार्क निवासी देव खेमाी पुत्र रमेशचंद्र खेमानी के खिलाफ इस्तगासे के जरिए दर्ज कराई रिपोर्ट में 23 फरवरी 2022 से 29 जनवरी 2023 तक उसे शादी का झांसा देकर बलात्कार करने व उपहार व उधार रुपए लेने के नाम पर 4 लाख 33 हजार रुपए हड़पने का आरोप लगाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!