राजसमंद : खेत में मिला मृत पैंथर, वन विभाग की टीम ने जांच उपरांत किया दाह संस्कार

राजसमंद। डीसीएफ सुदर्शन शर्मा ने बताया कि बुधवार को सुबह 9 बजे सूचना मिलने पर क्षेत्रीय वन अधिकारी, झीलवाडा, रेंज झीलवाडा स्टॉफ के साथ कुम्भलगढ की ग्राम पंचायत अंटालिया के ग्राम बीड की भागल में मृत पैन्थर की सूचना पर गए। यहां निजी खातेदारी बीड में एक नर पैन्थर मरा हुआ था। डीसीएफ ने बताया कि देखने में पैन्थर की आयु करीब 06 वर्ष की लग रही थी। नर पैन्थर का शव 3-4 दिन पुरान लग रहा था एवं उसके चारों पैरों के नाखून व दांत सही सलामत थे। मौके पर ही चिकित्सा दल से आये पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गई। चिकित्सा दल में डॉ. सतीश शर्मा दिवेर, डॉ. सुरेश कुमार जागिड कुम्भलगढ, डॉ. गोवा राम चारभुजा द्वारा पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम के पश्चात् मौके पर ही उपस्थित मौतबीरान, राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग के प्रतिनिधि के समक्ष उक्त मृत नर पैन्थर का दांह सस्कार किया गया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!