पांच दिन बाद तालाब में डूबे युवक का शव

उदयपुर, 21 नवंबर : उदयपुर के सायरा थाना क्षेत्र में 5 दिन पहले तालाब में डूबे खूम सिंह का शव एसडीआरएफ टीम ने गुरुवार को कड़ी मेहनत के बाद ढूूंढ निकाला। युवक के डूबने के बाद से एसडीआरएफ की टीमें दिन-रात रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी थीं, लेकिन तालाब में जलकुंभी, सिंघाड़े और कचरे की भारी मात्रा के कारण शव की तलाश में कठिनाई हो रही थी। इसके चलते एक दिन पहले तालाब का पानी निकाला गया, जिसके लिए बुलडोजर से तालाब की पाल तोड़ी गई और पानी दूसरी दिशा में छोड़ा गया। पानी कम होने के बाद टीम को शव खोजने में सफलता मिली।

बताया जा रहा है कि खूम सिंह मानसिक रूप से परेशान था, रविवार को तालाब में कूद गया था। इससे पहले वह तलवार लेकर लोगों को डराने और हमला करने की कोशिश कर रहा था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जब पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, तो वह अचानक तालाब में कूद गया। ग्रामीणों और पुलिस ने उसका पीछा किया, लेकिन वह पानी में कूद चुका था। युवक के बारे में बताया गया कि वह कुछ दिनों से मानसिक समस्याओं से जूझ रहा था। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने शव को तलाशने के लिए विशेष प्रयास किए और शव को बरामद कर सायरा थाना पुलिस को सौंप दिया।

सरिए से किया जानलेवा हमला, मामला दर्ज
उदयपुर, 21 नवंबर: शहर के सवीना थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति पर जानलेवा हमले की घटना हुई है। पुलिस को दी रिपोर्ट में 45 वर्षीय गंगाराम गमेती पुत्र और लोगरजी निवासी तितरड़ी ने बतायाय कि 20 नवंबर आरोपी विशाल और उसके साथियों ने मिलकर गंगाराम और उसके भाई पर सरिए से हमला किया। घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हमला आपसी विवाद के चलते हुआ बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!