लापता युवक का शव कुएं में मिला

उदयपुर, 25 मार्च : जिले के घासा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक का शव गांव के कुएं में मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि मृतक चार दिन से लापता था। पुलिस के अनुसार मारूवास गांव में तालाब की पाल के पास एक कुएं के बाहर जूते और मोबाइल पड़े देखे गए। संदेह होने पर ग्रामीणों ने कुएं का पानी हटवाया तो उसमें एक शव मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला। मृतक की पहचान प्रभुलाल ऊर्फ गोटू (35) पुत्र लालूराम गमेती निवासी मारूवास के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ था और चार-पांच दिन पहले बिना बताए घर से निकल गया था। तलाश के दौरान कुएं के पास उसके सामान मिलने पर संदेह हुआ, जिसके बाद कुएं की जांच की गई। घासा थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

पत्नी की आत्महत्या के बाद पति ने भी लगाई फांसी

उदयपुर, 25 मार्च : जिले के मावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पत्नी की आत्महत्या के बाद कानूनी कार्रवाई और मानसिक तनाव से गुजर रहे युवक ने भी फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस के अनुसार मावली निवासी कैलाश (35) पुत्र सुरेश कुमार ढोली की पत्नी डिंपल ने करीब पांच महीने पहले आत्महत्या कर ली थी। इस घटना के बाद मृतका के पीहर पक्ष ने कैलाश के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया था, जिसके चलते पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कुछ महीने जेल में रहने के बाद कैलाश करीब एक महीने पहले रिहा हुआ, लेकिन तब से वह गहरे डिप्रेशन में था और लोगों से कम बात कर रहा था। सोमवार रात उसने परिवार के साथ खाना खाने के बाद अपने कमरे में फांसी लगा ली। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!