खाली दुकान में मिला युवक का शव, पहचान नहीं हो पाई

उदयपुर, 29 मार्च (ब्यूरो): यहां शहर के धानमंडी थाना क्षेत्र के अश्विनी बाजार की बरसों से खाली दुकान में एक व्यक्ति का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने मृतक का शव एमबी अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया है। प्रारंभिक रूप से माना जा रहा है कि उसकी मौत तीन से चार दिन पहले हो चुकी थी। मृतक की पहचान भी नहीं हो पाई है।
मिली जानकारी के अनुसार अश्विनी बाजार के दुकानदारों ने बरसों से खाली दुकान में तेज बदबू की शिकायत की थी। लोगों को आशंका पर धानमंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा दुकान में जाकर देखा तो एक युवक का सड़ चुका शव बरामद हुआ। इसकी खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने घटनास्थल की वीडियो रिकॉर्डिंग कराई है। साथ ही मृतक शव की पहचान के लिए प्रयास शुरू किए हैं। परिजनों के मिलने पर ही उसकी पहचान की संभावना है। ?
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद पता चल पाएगा कि युवक की मौत किस कारण से हुई। इससे पहले उसके परिजनों को लेकर पड़ताल जारी है। बताया गया कि जिस दुकान से मृतक का शव बरामद हुआ, वह बरसों से बंद थी तथा खंडहर की तरह दिखने लगी थी। आसपास के लोगों ने उसमें इतना कचरा पटक दिया था कि कोई भी व्यक्ति उस दुकान में जा नहीं पाता। यूं दुकान में शटर लगी है लेकिन वह कुछ फीट तक खुली हुई है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!